लाइफस्टाइल

Radha Ashtami 2025: 30 या 31 अगस्त कब है राधा अष्टमी, जानें किशोरी जी की पूजा विधि और महत्व

Radha Ashtami 2025: हिंदू धर्म में राधा अष्टमी को बहुत पावन और महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. इस दिन को कृष्ण प्रिय राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. राधा अष्टमी जन्माष्टमी के 15 दिन बाद भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. जानें इस साल राधा अष्टमी 30 अगस्त को है या 31 अगस्त 2025 को.

राधा अष्टमी 2025 कब है (Radha ashtami 2025 kab hai)

पंचांग के अनुसार तो हर साल राधा अष्टमी का पर्व भादो महीने की शुक्ल अष्टमी को होती है. लेकिन इस साल अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है, जिस कारण भक्तों में असमंजस है कि राधा अष्टमी 30 अगस्त को मनाई जाएगी या 31 अगस्त को. आपको बता दें कि, राधा अष्टमी का पर्व इस साल रविवार, 31 अगस्त 2025 को है.

  • भाद्रपद शुक्ल अष्टमी आरंभ- 30 अगस्त 2025, रात 10:46
  • भाद्रपक्ष शुक्ल अष्टमी समाप्त- 1 सितंबर 2025, देर रात 12:57
  • राधा अष्टमी तिथि – रविवार, 31 अगस्त 2025 (उदयातिथि के अनुसार)
  • पूजा का शुभ मुहूर्त- 31 अगस्त सुबह 11:05 से दोपहर 01:38 तक.

राधा अष्टमी पर रहेंगे ये योग (Radha Ashtami 2025 shubh yog)

राधा अष्टमी के दिन कई शुभ योग भी रहने वाला है. इस दिन सिंह राशि में बुध ग्रह रहेंगे, जिससे बुधादित्य योग बनेगा. इसके साथ ही सिंह राशि केतु, सूर्य और बुध की उपस्थिति में त्रिग्रही योग का भी निर्माण होगा. इस शुभ योगों में किए पूजा का भक्तों को लाभ मिलेगा.

राधा रानी पूजा विधि (Radha Rani Puja Vidhi)

सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर साफ कपड़े पहन लें. स्नान के बाद ही पूजा की तैयारी करें.

पूजा स्थल के पास मंडप तैयार करें और यहां एक जल से भरा कलश भी स्थापित करें.

कलश के ऊपर एक तांबे का पात्र रखें और इसके ऊपर राध रानी की मूर्ति स्थापति करें.

राधा रानी को पंचामृत से अभिषेक करने के बाद मूर्ति का श्रृंगार करें और साज-सज्जा करें.

इसके बाद षोडशोपचार विधि से राधा जी की पूजा करें और फिर आरती करें.

राधा अष्टमी पर आधे दिन का उपवास किया जाता है. लेकिन इसके बाद भी फलाहार या एक समय सात्विक भोजन ही ग्रहण करें.

ये भी पढ़ें: Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी पर घर लाएं ये 3 पवित्र वस्तुएं, पैसों की तंगी छू भी नहीं पाएगी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button