राज्य
Rail traffic affected due to heavy rain in Jammu division | जम्मू मंडल में भारी बारिश से रेल…

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में लगातार हो रही भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित हो गया है। कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच बने ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या आने के बाद ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। इस कारण 29 अगस्त को राजस्थान समेत पश्चिम भारत
.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- स्थिति को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। प्रभावित रूट पर काम जारी है, लेकिन जब तक मरम्मत पूरी नहीं हो जाती, तब तक कई ट्रेनों का संचालन नहीं हो सकेगा।
आज रद्द रहने वाली ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर–जम्मू तवी 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 14662 जम्मू तवी–बाड़मेर 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 14803 भगत की कोठी–जम्मू तवी 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 14804 जम्मू तवी–भगत की कोठी 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 12413 अजमेर–जम्मू तवी 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 12414 जम्मू तवी–अजमेर 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 19223 साबरमती–जम्मू तवी 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 19224 जम्मू तवी–साबरमती 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।