राज्य

Heavy rain in Chittorgarh at 9 am, then the sun shone | चित्तौड़गढ़ में बारिश का येलो अलर्ट:…

चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। आसमान में काले बादल छा गए और थोड़ी ही देर में तेज पानी गिरने लगा। लेकिन कुछ देर बाद ही बारिश रुक गई और धूप निकल आई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

.

गुरुवार देर रात को चित्तौड़गढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। भदेसर में 4 मिलीमीटर, डूंगला में 3 मिलीमीटर और रावतभाटा में भी 3 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे मौसम थोड़ा ठंडा जरूर हो गया। लोगों को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

अब तक हुई कुल बारिश करीब पूरी हुई

इस बार अब तक जिले में कुल 735.43 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह बारिश, जिले की औसत बारिश का 98.06 प्रतिशत हिस्सा है। यानी जितनी बारिश आमतौर पर पूरे मौसम में होती है, उसका लगभग पूरा हिस्सा अब तक हो चुका है। अगर थोड़ी और बारिश होती है, तो यह 100 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर जाएगा।

बारिश के बाद तेज धूप भी निकल गई।

तापमान में आया थोड़ा बदलाव, न्यूनतम पारा बढ़ा

गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया था। इसका मतलब यह है कि दिन में गर्मी थोड़ी कम हुई है, लेकिन रात का तापमान थोड़ा बढ़ गया है। यह बदलाव बारिश और बदलते मौसम के कारण हुआ है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी जिले में तेज बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम खतरनाक हो सकता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। हालांकि गुरुवार को भी तेज बारिश का अलर्ट था, लेकिन ज्यादा बारिश नहीं हुई। फिर भी मौसम विभाग का कहना है कि बादल छाए हुए हैं और कभी भी तेज बारिश हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button