मनोरंजन

Anupama Spoiler: अनुपमा के नक्शेकदम पर चल राही करेगी अपनी जिंदगी बर्बाद, माही बनेगी परिवार के…

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. क्योंकि मेकर्स चाहते हैं कि ये शो टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना रहे. शो में अभी तक देखने को मिला परिवार के संग मिलकर अनुपमा और वसुंधरा जन्माष्टमी का त्योहार सेलिब्रेट करते हैं.

इस दौरान वसुंधरा पराग को खरी खोटी सुनाती है. दूसरी तरफ अनुपमा प्रार्थना पर प्यार लुटाती हुई नजर आती है. एक साथ मिलकर शाह परिवार की औरतें जल देती हैं. वहीं, राही और प्रेम कृष्ण राधा बनकर परफॉर्मेंस देते हैं. इसी बीच अनुपमा की कहानी में बड़ा बदलाव होने वाला है.

राही करेगी अनुपमा से लड़ाई

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज का जन्मदिन मनाने का अनुपमा फैसला करेगी. इस दौरान वो मंदिर में केक लेकर जाने वाली है. दूसरी तरफ राही भी अपने पिता का जन्मदिन मनाएगी. इस दौरान अनुपमा और राही में झगड़ा होने वाला है. अनुपमा से वो मंदिर के बाहर ही लड़ाई करना शुरू कर देगी.

प्रार्थना का होगा मिसकैरेज

इतना ही नहीं बल्कि राही अपनी मां को मंदिर के अंदर तक नहीं जाने देगी. इसी दौरान प्रार्थना की तबियत अचानक से बिगड़ने वाली है. प्रार्थना को लेकर अनुपमा का परिवार अस्पताल पहुंचेगा. इस दौरान डॉक्टर बताएंगे कि उसका मिसकैरेज हो गया है. कोठारी परिवार के लोगों को भी इस बात को सुनने के बाद सदमा लगने वाला है.

माही और गौतम करेंगे मुश्किल पैदा

इधर मौका मिलते ही माही और गौतम शादी कर लेंगे. अनुपमा और कोठारी परिवार के लोगों को जैसे ही इस बारे में पता चलेगा हंगामा मच जाएगा. माही शाही के बाद अनुपमा और उसके परिवार के साथ-साथ कोठारी फैमिली को भी टारगेट करेगी. जल्द ही माही और गौतम मिलकर अपने परिवार के लिए मुश्किल पैदा करने वाले हैं.

दूसरी तरफ जल्द ही राही भी अपनी मां की तरह बच्चा गोद लेने का फैसला करेगी. वो ये बात प्रेम को बताती है. इस दौरान प्रेम उसे सपोर्ट करता है. बता दें राही जिस बच्चे को गोद लेगी वो भी उसी की तरह निकलने वाली है. वो बच्चा भी राही को वैसे ही जलील करेगा जैसा कि राही अनुपमा को करती है. उसके बाद राही को एहसास होगा कि उसने अनुपमा के संग गलत किया.

ये भी पढ़ें:-अंबानी गणपति सेलिब्रेशन में झूमकर नाचे रणवीर सिंह, बप्पा की भक्ति में दिखे लीन, वीडियो वायरल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button