राष्ट्रीय

Dowry Suicide: ‘तुम काली हो, हम दूसरी दुल्हन ले आएंगे’ सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ताने सुनकर कर ली…

दक्षिण बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपल्या स्थित अपने आवास पर 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर पेशेवर महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला. महिला के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि पति के परिवार द्वारा दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किए जाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली.

मृतक शिल्पा की शादी पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रवीण से ढाई साल पहले हुई थी. दंपति का डेढ़ साल का एक बच्चा है. शादी से पहले, शिल्पा ने इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी और इंफोसिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थीं, जबकि प्रवीण ओरेकल में कार्यरत थे. शादी के एक साल बाद ही उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया और खाद्य पदार्थों का व्यवसाय शुरू कर दिया.

शादी में मिले 15 लाख रुपये
शिकायत के अनुसार, प्रवीण के परिवार ने शादी के दौरान शुरुआत में 15 लाख रुपये नकद, 150 ग्राम सोने के आभूषण और घरेलू सामान की मांग की थी, हालांकि ये मांगें पूरी कर दी गईं. शिल्पा के परिवार ने आरोप लगाया कि उत्पीड़न जारी रहा और बार-बार अतिरिक्त पैसे और कीमती सामान की मांग की गई. छह महीने पहले, परिवार ने दावा किया कि प्रवीण के व्यवसाय को सहारा देने के लिए उन पर ₹5 लाख देने का दबाव डाला गया था.

स्किन कलर को लेकर लड़की की बुराई
शिल्पा के माता-पिता ने आरोप लगाया कि बेटी के रंग को लेकर उन्हें अपमानित किया गया. शिकायत में कहा गया कि उसकी सास अक्सर उसे, “तुम काली हो और मेरे बेटे के लिए अच्छी जोड़ी नहीं हो. उसे छोड़ दो हम उसके लिए एक बेहतर दुल्हन ढूंढ़ लेंगे.” कहकर प्रताड़ित करते थे. 

दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि सुद्दागुंटेपल्या पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है. प्रवीण को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एक सहायक पुलिस आयुक्त जांच की निगरानी कर रहे हैं. शिल्पा का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Arshad Madani Praised RSS: अरशद मदनी ने जमकर की RSS की तारीफ, बोले- ‘भागवत से डेढ़ घंटे हुई बात, मुसलमानों को करीब…’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button