राज्य

MDS University has extended the date for filling the main exam form, now you can apply without…

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2024-25 के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। स्टूडेन्ट्स वेबसाइट के जरिए बिना विलम्ब शुल्क 3 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

.

जबकि सौ रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 8 सितम्बर तक तथा परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क के साथ 12 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए निर्देश, परीक्षा शुल्क का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है।

स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर द्वितीय) जून 2025 बीए ऑनर्स इको, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम ऑनर्स एबीएसटी, बीएससी ऑनर्स कैमेस्ट्री व मैथ्स, बीए, बीकॉम, बीएससी (बीएससी नैचुरोपैथी एंड यौगिक साइंस, आईटी, होम साइंस, फूड साइंस एंड न्यूट्रिशियन), बीसीए, बीबीए व बीपीईएस के विद्यार्थी तथा स्नातक पार्ट द्वितीय (सेमेस्टर चतुर्थ) जून 2025 बीए, बीकॉम, बीएससी (बीएससी नैचुरोपैथी एंड यौगिक साइंस, आईटी, होम साइंस, फूड साइंस एड न्यूट्रिशियन), बीसीए, बीबीए व बीपीईएस के विद्यार्थी इसमें शामिल है।

यह भी स्टूडेन्ट्स के लिए जरूरी निर्देश…

  • परीक्षा सत्र 2024-25 के लिए विज्ञान संकाय के बीएससी सेमेस्टर द्वितीय में स्वयंपाठी विद्यार्थी परीक्षा आवेदन नहीं कर सकेंगे।
  • स्वयंपाठी विद्यार्थियों को लाइव स्टॉक एंड डेयरिंग टेक्सटाइल डाइंग एंड प्रिटिंग, ड्राइंग एंड पेटिंग, फिजिकल एज्युकेशन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं मनोविज्ञान विषय की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • स्वयंपाठी विद्यार्थियों को गृह विज्ञान विषय वैकल्पिक विषय के रूप में चयन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • स्नातक कला वर्ग के स्वयंपाठी विद्यार्थी प्रायोगिक विषय के लिए आवेदन भरते समय उसी महाविद्यालय का चयन करें, जहां वह प्रायोगिक विषय उपलब्ध है।

एमडीएस यूनिवर्सिटी के अधीन अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन व ब्यावर जिले के कॉलेज है।

पूरक परीक्षा के लिए बिना विलम्ब शुल्क आवेदन की अंतिम तिथि आज

एमडीएस विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2025 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थी पूरक परीक्षा योग्य घोषित हुए हैं। वह शुक्रवार तक बिना विलम्ब पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

एमडीएस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीए बीएससी, बीकॉम (पास/ऑनर्स), बीएससी गृह विज्ञान अंतिम वर्ष, बीसीए, बीएससी (आईटी/ कम्प्यूटर साइंस / बायोटेक), नैचुरोपैथी एवं यौगिक साइंस तृतीय वर्ष के विद्यार्थी परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क सहित 29 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।

जो अभ्यर्थी अनिवार्य विषयों में पार्ट तृतीय की परीक्षा के साथ अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है, ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क की राशि 670 रुपए अतिरिक्त जमा करानी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button