जिस पूर्व आरबीआई गवर्नर के समय हुई नोटबंदी, अब आईएमएफ ने उर्जित पटेल को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Former RBI Governor Urjit Patel Appointed IMF Executive Director: आरबीआई के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को तीन साल के लिए इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) का एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. सरकार ने इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. केन्या में जन्मे भारतीय अर्थशास्त्री उर्जित पटेल की यह वहां पर वापसी होगी, जहां से उन्होंने करीब तीन दशक पहले अपने करियर की शुरुआत की थी.
उन्होंने आईएमएफ में पहले भी पांच साल तक सेवाएं दी हैं. सबसे पहले वाशिंगटन डीसी स्थित मुख्यालय में काम किया और फिर साल 1992 में आईएमएफ के डिप्टी रेसिडेंट रिप्रजेंटेटिव बनकर नई दिल्ली आए थे. डॉ. पटेल सितंबर 2016 से दिसंबर 2018 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे. उनके कार्यकाल के दौरान ही नोटबंदी लागू हुई थी और महंगाई नियंत्रण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे.