प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने वाले शख्स के खिलाफ बड़ा एक्शन, दरभंगा से पुलिस ने किया…

बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले शख्स के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. दरभंगा के रहने वाले शख्स रिजवी ने कांग्रेस की रैली के दौरान पीएम मोदी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस मामले पर राजनीतिक घमासान भी मच गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और एक्शन लिया.
दरअसल विपक्ष बिहार चुनाव से ठीक पहले वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन कर रहा है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कई जगहों पर रैली की है. दरभंगा में बुधवार (27 अगस्त) को विपक्ष की रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. हालांकि इस दौरान राहुल या तेजस्वी स्टेज पर मौजूद नहीं थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
अपडेट जारी है…