राज्य

Art students made posters on eye donation awareness | आर्ट स्टूडेंट्स ने बनाए नेत्रदान जागरूकता…

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट, जयपुर में आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान की ओर से नेत्रदान जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट, जयपुर में आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान की ओर से नेत्रदान जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम तीन विजेताओं को सोसायटी की ओर से प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्

.

इस अवसर पर आई बैंक सोसायटी की कार्यकारिणी सदस्य प्रो. दीपाली भार्गव, अंजू जैन और रामदयाल जाट उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आई बैंक सोसायटी की कार्यकारिणी सदस्य प्रो. दीपाली भार्गव, अंजू जैन और रामदयाल जाट उपस्थित रहे।

प्रो. दीपाली भार्गव ने विद्यार्थियों को संस्था के कार्यों के बारे में जानकारी दी और उन्हें अंधेपन के इलाज में योगदान देने हेतु नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नेत्रदान पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की, जिसमें दिखाया गया कि कैसे एक नेत्रदान किसी नेत्रहीन के जीवन में खुशियां ला सकता है।

अंजू जैन ने बताया कि संस्था के प्रयासों से अब तक 25 हजार से अधिक लोग कॉर्निया दान कर चुके हैं और 16 हजार से अधिक नेत्रहीनों को रोशनी मिल चुकी है। वहीं, रामदयाल जाट ने समाज में नेत्रदान को लेकर फैली भ्रांतियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को संकल्प पत्र भरवाने और नेत्रदान हेतु जागरूक करने की अपील की।

इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार खंडेलवाल ने आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सह-आचार्य डॉ. आकांक्षा कौशिक सहित पंकज यादव, घनश्याम नाथ योगी, अंजलि दशोरा, जयंत गुप्ता, प्रकाश सिंह चौहान, गिर्राज यादव और अमर प्रजापत सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button