They robbed and assaulted him, then made a video of it and made it viral | लूट-मारपीट की, फिर…

उदयपुर की झाड़ोल थाना पुलिस ने अपहरण, लूट और मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी फैलीराम ने बताया कि आरोपी नितेश पिता नारू निवासी ढीकड़ी झाड़ोल को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व मामले में
.
प्रार्थी रामलाल पिता उदाजी ने 10 जनवरी 2025 को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसका बेटा गोविंद अपने मित्र संतोष व सुनिल के साथ किसी काम से बाइक लेकर झाड़ोल गया था। वहां से वापस आते वक्त सांडोलमाता मंदिर के यहां 20 से 25 बदमाश महंगी बाइक पर हथियार लहराते हुए मिले। उन्होंने बेटे को रोका। फिर उसके व उसके मित्र संतोष के साथ मारपीट शुरू कर दी।
अगवा कर बंधक बनाया, नंगाकर पीटते हुए वीडियो बनाया उसे अगवा कर बंधक बना लिया। बेटे का दोस्त सुनील जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भागा। आरोपी ललित व नितेश ने बेटे की डंडे से बेरहमी से मारपीट की। उसके बाद उसे नंगा कर पीटते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बेटे की जेब से एक हजार रुपए और मित्र संतोष से 500 रुपए लूट लिए। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अब तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।