ट्रंप टैरिफ टेंशन के बावजूद बाजार की मजबूत शुरुआत, 130 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स, 24550 के करीब…

Stock Market Today: ट्रंप टैरिफ टेंशन के बीच पिछले दो दिनों के विपरीत आज ग्रीन जोन में बाजार की शुरुआत हुई है. पिछले दो सत्र में आईटी और टैक्सटाइल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा नुकसान देखा जा रहा था. लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में फिर थोड़ी तेजी आई है. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स शुरुआत में ही करीब 130 अंक उछला है. एनएसई पर निफ्टी 50 भी 24,550 के स्तर पर खुला है.
बाजार में पॉजिटिव संकेत
इससे पहले, सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, टेक्सटाइल्स और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी जा रही थी. इसके अलावा बैंकिंग और मेटल शेयरों पर भी दबाव बना हुआ था. वहीं एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है, जिससे बाजार को थोड़ी सपोर्ट मिल रही है.
पिछले दो दिनों में बड़ा नुकसान
गौरतलब है कि 27 अगस्त को भारत के ऊपर 50 प्रतिशत टैरिफ की दरें लागू होने के बाद से पिछले दो कारोबारी सत्र में निवेशकों के करीब 9.69 लाख करोड़ रुपये डूब गए. इन दो दिनों में सेंसेक्स लगभग 1,555 अंक टूट गया. रूस से सस्ता तेल खरीदने की वजह से यूक्रेन वॉर को रुकवाने की कोशिश में लगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के ऊपर पेनाल्टी के तौर पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. इससे पहले 7 अगस्त को ही 25 प्रतिशत बेस टैरिफ लग चुका था.
इस तरह भारत के ऊपर कुल टैरिफ की दरें बढ़कर 50 प्रतिशत हो चुकी हैं. जिन सामानों पर यह शुल्क लगा है, उनमें रत्न व आभूषण, जूते, चमड़े से बने उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)