Robbery from a businessman to pay off debt | कर्ज चुकाने के लिए व्यापारी से की लूट: आरोपी…

दादिया थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारी सुवालाल कुमावत से 8.50 लाख रुपए और जेवरात लूट के मामले में एक नाबालिग को बापर्दा डिटेन किया है। वहीं, इस मामले में एक आरोपी कृष्ण कुमार (22) को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों ने कर्ज चुकाने के लिए
.
18 अगस्त को माधोपुरा निवासी व्यापारी सुवालाल कुमावत रामपुरा अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। उनके पास 8.50 लाख रुपए कैश और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात थे। रास्ते में अमरनाथ आश्रम से 150 मीटर दूर दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और कैश व जेवरात लूटकर सीकर की ओर फरार हो गए थे।
पुलिस की हिरासत में बैठे आरोपी कृष्ण कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
घटना के बाद दादिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई शुरू की। करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी कृष्ण कुमार को रामपुरा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभी पुलिस ने एक नाबालिग को भी बापर्दा डिटेन किया है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी बेरोजगार हैं, लेकिन महंगे शौक पाल रखे हैं। इन शौकों की वजह से दोनों पर भारी कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए दोनों ने लूट की साजिश रची और सुवालाल की ज्वैलरी शॉप की 6 दिन तक रैकी की। इसके बाद प्लांनिग के साथ वारदात को अंजाम दिया।