US Vice President: अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहते हैं जेडी वेंस! इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप…

अमेरिकी मीडिया को दिए इंटरव्यू में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वेंस ने यह भी कहा की उन्हें पूरा विश्वास है कि ट्रंप अच्छी स्थिति में हैं, वे अपना शेष कार्यकाल पूरा करेंगे और अमेरिकी लोगों के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि उपराष्ट्रपति पद पर रहते हुए उन्हें ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग का अमूल्य अवसर मिला है. उनके मुताबिक पिछले 200 दिनों में उन्होंने नेतृत्व, नीति-निर्माण और राष्ट्रपति पद से जुड़े कामों का गहन अनुभव हासिल किया है.
78 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्र और स्वास्थ्य को लेकर सवाल लगातार उठते रहे हैं. डेमोक्रेट्स और यहां तक कि रिपब्लिकन पार्टी के अंदर भी, विशेषकर निक्की हेली जैसे नेताओं ने ट्रंप की उम्र को मुद्दा बनाया. हाल ही में व्हाइट हाउस ने जानकारी दी थी कि ट्रंप को क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी नामक एक सामान्य रोग है. उनके पैरों में आई सूजन की वजह से यह मुद्दा चर्चा में आया. व्हाइट हाउस के चिकित्सक सीन बारबेला ने इसे सामान्य बताया और कहा कि यह किसी गंभीर स्वास्थ्य का संकेत नहीं है. इस पर वेंस ने राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक बात की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य बहुत अच्छा है. उनमें गजब की एनर्जी है. वह रात में आख़िरी कॉल करने वाले और सुबह सबसे पहले कॉल उठाने वाले व्यक्ति हैं.”
हत्या के प्रयास और व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति ट्रंप को अपने पिछले चुनाव अभियान के दौरान दो बार मारने की कोशिश की गई थी. जुलाई 2024 में पेंसिल्वेनिया की एक रैली में एक हमलावर ने ट्रंप को गोली मारी, जिससे उनके कान पर लगी. इस घटना के बावजूद उन्होंने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में शिरकत की और अपने कान पर पट्टी बांधकर पार्टी का नामांकन स्वीकार किया. सितंबर 2024 में भी एक और घटना सामने आई, जब फ्लोरिडा में उनके गोल्फ कोर्स पर एक व्यक्ति राइफल लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था. सीक्रेट सर्विस ने समय रहते उसे पकड़ लिया और एक बड़ा हादसा टल गया. इन घटनाओं ने यह साफ़ कर दिया कि राष्ट्रपति पद केवल राजनीतिक ही नहीं बल्कि सुरक्षा के लिहाज़ से भी चुनौतीपूर्ण है. वेंस ने कहा, “हां, भयानक त्रासदियां होती हैं, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति अच्छी स्थिति में हैं और अमेरिकी लोगों के लिए महान काम करेंगे.”
वेंस नेतृत्व की नई भूमिका की ओर
जेडी वेंस ने कहा कि भगवान न करे, अगर कोई गंभीर स्थिति आती है तो उन्हें पिछले 200 दिनों का अनुभव काम आएगा. यह बयान उनके आत्मविश्वास और राष्ट्रपति पद की ज़िम्मेदारी उठाने की तत्परता को उजागर करता है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Japan Visit: जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे PM मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात, हुआ भव्य स्वागत