राज्य

Driver dies in a moving bus in Pali | पाली में चलती बस में ड्राइवर की मौत: 15 KM पहले तबीयत…

बस में बैठा ड्राइवर सतीश (बनियान में) जिसकी अचानक तबीयत बिगड़ने से ड्राइवर के पास गिर गया। जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पाली में एक चलती बस में 36 साल के ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना से महज 15 KM पहले ड्राइवर को अपनी तबीयत खराब लगी तो साथी ड्राइवर को उसने बस चलाने दी और खुद पास में बैठ गए। उसके करीब

.

बस में बैठा ड्राइवर सतीश (बनियान में) जिसकी अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

मामला पाली के देसूरी इलाके की है। जोधपुर-इंदौर रूट पर चलने वाली एक प्राइवेट बस के ड्राइवर सतीश राव (36) निवासी जोधपुर जिले के भोजासर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना केलवा-राजनगर के पास हुई। बस में लगे CCTV कैमरे में यह सारी घटना कैद हो गई। बस जब केलवा राजनगर के पास पहुंची, तभी सतीश की तबीयत खराब होने लगी थी। जिसके कारण उसने साथी ड्राइवर को तबीयत खराब होने की बात बताते हुए बस चलाने की जिम्मेदारी सौंप दी। फिर करीब15-20 मिनट बाद ही वह ड्राइवर के पास बैठे-बैठे नीचे लुढ़क गया। साथी उसे तुरंत देसूरी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दे कि लम्बी दूरी की बसों में दो ड्राइवर रखे जाते है।

समय रहते यात्रियों की बचाई जान घटना से करीब 15 किलोमीटर पहले सतीश की तबीयत खराब होने लगी तो उसने साथी ड्राइवर को बस चलाने के लिए दी और खुद पास में बैठ गया। कुछ मिनट बाद ही वह बेहोश होकर ड्राइवर के पास गिर गया। तुरंत इलाज के लिए उसे देसूरी हॉस्पिटल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

वीडियो – खेताराम जाट, बाली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button