मनोरंजन

Coolie Box Office Collection Day 15: ‘कुली’ की कमाई में तीसरे हफ्ते में एंट्री करते ही फिर आई…

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, रजनीकांत की एक्शन एंटरटेनर ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन पूरे कर लिए हैं. इस गैंगस्टर ड्रामा को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे बावजूद इसके सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की. यहां तक कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से क्लैश के बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस में आगे ही रही लेकिन फिर भी ये वो कमाल नहीं कर पाई है जिसकी इससे उम्मीद थी. चलिए यहां जानते हैं  ‘कुली’ ने रिलीज के 15वे दिन यानी तीसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?

कुली’ ने रिलीज के 15वे दिन कितनी की कमाई?
सैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुली’ ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ 65 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की, जिसमें तमिलनाडु का सबसे बड़ा योगदान रहा. वीकेंड की कमाई भी अच्छी रही. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 229.65 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. रजनीकांत की स्टार पावर, नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्यराज, सौबिन शाहिर जैसे दमदार कलाकारों की टुकड़ी और आमिर खान के स्पेशल कैमियो के चलते फिल्म का काफी हाईप रहा हालाकिं दूसरे हफ्ते मे इसके बॉक्स ऑफिस नंबर्स गड़बड़ा गए और ये सिंगल डिजीट में सिमट गई. अब ये तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है.

वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘कुली’ ने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ कमाए थे. वहीं 9वें दिन इसने 5.85 करोड़, 10वें दिन 10.5 करोड़, 11वें दिन 11.35 करोड़, 12वें दिन 3.25 करोड़, 13वें दिन 3.65 करोड़ और 14वें दिन 4.85 करोड़ का कलेक्शन किया था.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 15वे दिन यानी तीसरे गुरुवार को 1.75 करोड का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘कुली’ की 15 दिनों की कुल कमाई अब 270.85 करोड़ रुपये हो गई है.

कुली’ 300 करोड़ से कितनी दूर
‘कुली’ की कमाई में 14वें दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर तेजी देखी गई थी लेकिन 15वें दिन इसका कलेक्शन फिर से गिर गया. हालांकि इस फिल्म ने 270 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं अब ये 300 करोड़ी बनने से 30 करोड़ रुपये दूर है. अगर फिल्म की कमाई में तीसरे वीकेंड पर तेजी आती है तो हो सकता है कि ‘कुली’ 300 करोड़ी बन जाए. लेकिन ये इतना आसान नहीं है क्योंकि शुक्रवार को सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी रिलीज हो रही है. इस रोमांटिक ड्रामा का काफी बज है. ऐसे में इसकी रिलीज का ‘कुली’ की कमाई पर असर पड़ेगा. देखने वाली बात होगी कि नई रिलीज फिल्म के आगे ‘कुली’ कितना कारोबार कर पाती है. 

ये भी पढ़ें:-Metro In Dino OTT Release Date: ‘मेट्रो इन दिनों’ की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये फिल्म

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button