Ganpati Visarjan 2025: गणपति विसर्जन के समय करें ये छोटा सा उपाय, साल भर रहेगी बप्पा की कृपा

Ganpati Visarjan 2025: भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 27 अगस्त को गणपति स्थापना की गई. गणेश उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलता है और इसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन जल में बप्पा का विसर्जन कर दिया जाता है. इस साल गणपति विसर्जन 6 सितंबर 2025 को किया जाएगा. गणपति उत्सव में 10 दिनों तक पूजा-पाठ और मंत्र जाप आदि किए जाते हैं. लेकिन विसर्जन इस उत्सव का अंतिम और महत्वपूर्ण चरण होता है, जिसे भक्त श्रद्धा, प्रेम और भक्ति भाव से करते हैं.
गणपति विसर्जन 2025
6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजन करने के बाद भक्त उसे नदी, तालाब या किसी जलाशय में विसर्जित करते हैं. गणपति विसर्जन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि इसके पीछे गहरी धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं. इन्हीं में एक गणपति विसर्जन के समय किए जाने वाले उपाय. मान्यता है कि इन उपायों से बप्पा का आशीर्वाद पूरे सालभर तक प्राप्त होता है और बप्पा अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं.
बता दें कि, कुछ लोग घर में गणपति की स्थापना करते हैं और वे 10 दिनों के बजाय डेढ़, तीन, पांच या सात दिनों में भी बप्पा का विसर्जन कर देते हैं. अगर आप इन दिनों में बप्पा का विसर्जन कर रहे हैं तब भी इस उपाय को कर सकते हैं. इस उपाय को करने से भगवान गणेश के साथ ही कुंडली में बुध ग्रह भी मजबूत होता है.
गणपति विसर्जन पर करें ये उपाय
अभी गणपति उत्सव चल रहा है. इन दिनों में भगवान को लगातार लाल रंग का फूल चढ़ाएं. इस उपाय को करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है.
बप्पा की विदाई करने से पहले एक साथ चार नारियल बांध लें और इसकी माला बनाकर भगवान को अर्पित कर दें. इस उपाय को करने से सारे बिगड़े कार्य बनने लगते हैं.
समस्याओं से समाधान के लिए गणेश उत्सव के दौरान या विसर्जन के दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं.
गणपति विसर्जन के दिन कच्चे रेशम धागे की सात गांठें बांध लें. इसके बाद जय गणेश काटो कलेश मंत्र का जाप करें और इस धागे को अपने पास रखें. जब भी किसी कार्य के लिए जाएं तो इसे अपने साथ लेकर जाएं. इससे सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Radha Krishna: त्याग और निस्वार्थता का प्रतीक है राधा-कृष्ण का प्रेम, जानें प्रेम की सही परिभाषा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.