MOTN Poll: पीएम मोदी के कामकाज से देश खुश या नाराज? जनता ने ताजा सर्वे में कर लिया बड़ा खुलासा

मू़ड ऑफ द नेशन सर्वे में एक बार फिर से पीएम मोदी देश की पसंद बनकर उभरे हैं. अगस्त 2025 में किए गए इस सर्वे में पीएम की परफॉर्मेंस रेटिंग में मामूली सी गिरावट देखी गई है. फरवरी 2025 में किए गए सर्वे में 62 प्रतिशत लोगों ने उनके परफॉर्मेंस को गुड बताया था तो वहीं इस बार 58 प्रतिशत लोगों ने उनके काम को सराहा है.
मामूली गिरावट के बावजूद ये आंकड़े 11 साल के कार्यकाल के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जनता की लगातार स्वीकृति को दर्शाते हैं. सर्वे में शामिल 34.2 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल के अब तक के प्रदर्शन को आउटस्टैंडिंग बताया, जबकि 23.8 प्रतिशत लोगों ने इसे अच्छा माना है. हालांकि, फरवरी में हुए पिछले MOTN सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी के प्रदर्शन को आउटस्टैंडिंग बताने वाले लोगों का प्रतिशत 36.1 प्रतिशत था, जिसमें इस बार थोड़ी गिरावट देखी गई है.
कितने प्रतिशत लोगों ने पीएम के काम को खराब बताया
वहीं 12.7 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के परफॉर्मेंस को औसत बताया, जबकि 12.6 प्रतिशत और 13.8 प्रतिशत लोगों ने ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ बताया.
एनडीए सरकार के कामकाज को लेकर क्या कहा
सर्वे के मुताबिक एनडीए सरकार के कामकाज को लेकर जनता की स्वीकृति में थोड़ी गिरावट आई है. फरवरी 2025 में 62.1 प्रतिशत लोगों ने इनके प्रदर्शन को ‘अच्छा’ बताया था, लेकिन इन नए सर्वे में ये आंकड़ा घटकर 52.4 प्रतिशत रह गया है. 15.3 प्रतिशत लोग न तो संतुष्ट थे और न ही असंतुष्ट, जो फरवरी में 8.6 प्रतिशत से अधिक है. आंकड़ों से पता चलता है कि 2.7 प्रतिशत लोगों ने सरकार के प्रदर्शन से असंतोष जाहिर किया है और ये आंकड़ा लगभग छह महीने पहले जैसा ही रहा.
इंडिया टुडे-सी वोटर का मूड ऑफ द नेशन (MOTN) पोल 1 जुलाई से 14 अगस्त, 2025 के बीच आयोजित किया गया था, जिसमें सभी लोकसभा क्षेत्रों के 54,788 लोगों से बातचीत की गई. सी वोटर के ट्रैकर डेटा से 1,52,038 अतिरिक्त इंटरव्यू का भी विश्लेषण किया गया. इस MOTN रिपोर्ट के लिए कुल 2,06,826 लोगों की राय ली गई.
ये भी पढ़ें