Compared to last year, only 40% registrations were done in two months, last date is 15…

राज्य के स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू हुए दो महीने होने वाले हैं। लेकिन इंस्पायर अवार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन की संख्या पिछले साल के मुकाबले बहुत कम है। राज्य स्तर पर विभिन्न जिलों से 58730 छात्र -छात्राओं ने ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। जबकि
.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की धीमी गति को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। डीईओ माध्यमिक ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को 31 अगस्त तक प्रत्येक स्कूल से कम से कम 5 नॉमिनेशन करवाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित है। लेकिन पिछले साल के मुकाबले बहुत कम रजिस्ट्रेशन होने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
जयपुर जिले से अब तक सबसे अधिक 3897 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है जबकि बारां में यह संख्या सिर्फ 502 है। बीकानेर में 828 अभ्यर्थियों ने नॉमिनेशन भरा है। शाहपुरा से सबसे कम पांच रजिस्ट्रेशन अब तक हुए हैं। योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को अपने इनोवेटिव आइडिया को डिवेलप करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली की ओर से प्रत्येक स्टूडेंट्स को 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे।