राज्य

Thieves came to Pali wearing shawls and entered 6 houses | पाली में ओढ़नी ओढ़कर आए चोर, 6 घरों…

पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पुराड़ा गांव में स्कूटी ले जाते हुए चोर सीसीटीवी में नजर आते हुए।

पाली में 7 बदमाश ओढ़नी ओढ़कर एक गांव में घुसे रात के अंधेरे में 6 मकानों में घुसे गहने-रुपयों से लेकर स्कूटी-बाइक तक चोरी कर ली। इस दौरान एक ग्रामीण की नींद खुल गई। मंदिर के पास चोरों को देख उसके होश उड़ गए। तुरंत आस-पास के लोगों को कॉल कर घटना की जानका

.

सीसीटीवी कैमरे में नजर आत ओढ़नी ओढ़ा हुआ चोर।

घटना पाली जिले के सुमेरपुर के पुराड़ा गांव में बुधवार रात को हुई। 7 चोर आधे घंटे तक बारी-बारी से 6 घरों में घुसे। सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक बदमाश ने महिलाओं की तरह ओढ़नी ओढ़ रखी है। बाकी बदमाशों भी नकाबपोश और नंगे पांव थे। इसके बावजूद सीसीटीवी के कैमरे देखकर चेहरे छिपाते रहे। बदमाशों के पास हथियार भी थे। रात ढाई से तीन बजे के बीच मकानों में घुसते नजर आए। चोर पुराड़ा गांव मैं हनवन्तसिंह पुत्र नाथुसिंह राजपुरोहित के घर के बाहर से एक्टिवा चोरी कर ले गए। एक्टिवा की डिक्की में रखा मोबाइल भी ले गए। हर्षवर्धन पुत्र वेदप्रकाश आर्य (माली) के घर में खड़ी बूलेट के वायर काट कर स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन स्टार्ट नहीं हुई तो जालाराम पुत्र कानाराम मेघवाल के घर से एक बाइक चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने पुलिस को गुरुवार सुबह घटना की जानकारी दी।

नींद से जागा तो मकान में दिखे चोर पुराड़ा गांव के बसंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुरोहितों का बास ठाकुर गली में मेरा घर है। रात 2.30 बजे आवाज सुन कर नींद से जागा। कमरे की खिड़की से झांका तो घर में पूरबजी के मंदिर में तीन-चार लोग खड़े थे। हाथ में कुल्हाड़ी, कूट और सरिए जैसे हथियार थे। डर के मारे मां को चुप रहने को कहा। चुपके से आसपास के लोगों को फोन किए। लोग नींद से जाग कर मेरे घर की तरफ आने लगे तो चोर पत्थर फेंकते हुए भाग गए। मेरे घर से चांदी के चार छत्र, सोने का फूल व करीब 15 हजार रुपए ले गए। प्रभुसिंह, अर्जुनसिंह, कल्याणसिंह के घर से भी चोरी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button