‘पुतिन को सपोर्ट करने की कीमत चुका रहा भारत’, फिर बोला अमेरिका, चीन-ब्राजील को भी दी बड़ी…

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ा तनाव फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है. इस बीच अमेरिका की ओर से रूस से तेल खरीदने को लेकर एक बार फिर प्रतिक्रिया आयी है. अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा है कि भारत, व्लादिमीर पुतिन को सपोर्ट करने की कीमत चुका रहा है. ग्राहम ने चीन और ब्राजील को सख्त चेतावनी भी दी है.
सीनेटर ग्राहम ने भारत, चीन और ब्राजील पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये देश रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को सपोर्ट कर रहे हैं. ग्राहम ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”भारत, चीन, ब्राजील और अन्य देश जो सस्ता रूसी तेल खरीदकर पुतिन की युद्ध मशीन को सहारा दे रहे हैं. अब आपको कैसा लग रहा है? आपकी खरीदारी के कारण बच्चों समेत निर्दोष नागरिक मारे गए हैं. भारत पुतिन का समर्थन करने की कीमत चुका रहा है. बाकी बचे हुए देशों को भी जल्द ही भुगतना पड़ेगा.”
रूस ने यूक्रेन पर फिर किया अटैक
द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने एक बार फिर गुरुवार (28 अगस्त) को यूक्रेन पर हमला कर दिया है. उसने राजधानी कीव पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया है, जिसमें कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. यूरोपीय संघ के राजनयिक दफ्तर को नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसमें शॉपिंग मॉल भी शामिल हैं.
नहीं थम रहा रूस-यूक्रेन युद्ध
यूक्रेन पर 598 ड्रोन से अटैक हुआ है और 31 मिसाइलें भी दागी गई हैं. रूस और यूक्रेन का युद्ध कई महीनों से चल रहा है, लेकिन यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूस और यूक्रेन युद्ध को रोकने का प्रयास दुनिया के कई बड़े नेता कर चुके हैं, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की के साथ मीटिंग भी की थी.