Attempt to spoil communal harmony in Bhilwara | भीलवाड़ा में स्वागत गेट पर पोस्टर फाड़ने पर…

भीलवाड़ा में भीमगंज थाना इलाके में समाज विशेष के पर्व के मौके पर स्वागत गेट पर लगाए पोस्ट को अज्ञात व्यक्ति ने फाड़ दिया। इससे समाज के लोग गुस्सा हो गए। गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के द्वारा कार्रवाई करने के आश्वासन क
.
दरअसल गुरुवार रात शहर में कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द ओर शांति बिगाड़ने की कोशिश करते हुए एक स्वागत गेट पर लगे फ्लेक्स को फाड़ दिया। इसका पता लगने पर बड़ी संख्या में लोग भीमगंज थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और जमकर विरोध किया। बाद में पुलिस की समझाइश और कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग माने।
भीमगंज थाने के बाहर गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
स्वागत गेट पर लगाया पोस्टर फाड़ा समाज विशेष के पर्व के मौके पर स्वागत गेट लगाया और इस पर फ्लेक्स लगाए गए थे। इन फ्लेक्स को गुरुवार रात अज्ञात व्यक्ति ने फाड़ दिया। समाज विशेष के लोगों को जब इसका पता चला तो बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। इनका आरोप था कि शहर की शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के चलते असामजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने समझाइश की और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद की आक्रोशित लोग शांत हुए।
थाने के बाहर इकट्ठा हो गए लोग लोगों की मांग थी कि जो लोग इस घटना में शामिल हैं उनका पता लगा कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कुछ ही देर में जब पोस्टर फाड़ने का मैसेज सोशल मीडिया पर फैलने लगा तो बड़ी संख्या में लोग भीमगंज थाने के बाहर इकट्ठा हुए। बाद में पुलिस ने समझाइश की और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद की आक्रोशित लोग शांत हुए। पुलिस ने भीड़ को समझा कर रवाना किया।