राज्य
Power cut for 5 hours in Ajmer today: Shutdown will be due to maintenance, know in which areas…

- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Ajmer
- Power Cut For 5 Hours In Ajmer Today: Shutdown Will Be Due To Maintenance, Know In Which Areas Power Supply Will Be Affected And When
अजमेर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। कई क्षेत्रों में ढाई से पांच घंटे तक बिजली बंद रहेगी।
.
- D5 सुबह 09:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक सिटी प्राइड गार्डन, चारभुजा अस्पताल, पंप हाउस के पीछे, एचटीसी पंप हाउस, संस्कार नर्सिंग कॉलेज, राजकीय महिला छात्रावास और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D3 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक हाथीखेरा, झूलेलाल कॉलोनी, फायसागर रोड, जगदंबा कॉलोनी, अरिहंत स्टील और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D4 सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक एनजे टायर, भोजू कबाड़ी वाली गली, हरिओम टाइल्स, राजू कबाड़ी, पानी की टंकी, सुल्तान का भट्टा, खालसा पेट्रोल पंप, बिड़ला सिटी वॉटर पार्क, महेंद्र शोरूम, चीता होटल, बाबा रेस्टोरेंट, पार्ले जी फैक्ट्री के पास, सेंदरिया बायपास, सेंदरिया चौराहा और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D1 सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक खानपुरा एजी, तोरी एजी, खिया जी की ढाणी, मामा होटल बायपास, असलम कुक फार्म, बाके बिहारी गार्डन, और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D1 दोपहर 02:00 बजे से दोपहर 04:30 बजे तक शक्ति नगर, नारीशवाला रोड और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I