राज्य

Lane system; Awareness till 5 September, after that if rules are broken then action will be…

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लेन सिस्टम लागू कराती पुलिस।

जयपुर से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे-48 पर चंदवाजी से शाहजहांपुर तक 125 किमी तक लेन सिस्टम लागू कराने के लिए रेंज आईजी की तरफ से पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। पिछले पांच दिन से चलाए जा रहे अभियान के दौरान हजारों ट्रक चालकों से समझाइश कर जागरूक कि

.

इसके लिए रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने जयपुर ग्रामीण और कोटपुतली-बहरोड एसपी को दिशा-निर्देश जारी किए है। कार्रवाई के लिए जिला एसपी प्रत्येक एसएचओ के नेतृत्व में विशेष टीम बनाएंगे। थाने से 5 अधिकारी अपने मोबाइल वॉयलेशन ऑन कैमरा (वीओसी) एप डाउनलोड कर आईडी-पासवर्ड लेंगे, जो कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल होंगे, जो नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के फोटो-वीडियो बनाकर कार्रवाई करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस हाईवे पर लेन सिस्टम लागू कराने के लिए 25 अगस्त को विशेष अभियान शुरू किया था। इसको को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए रेंज आईजी ऑफिस से डिप्टी एसपी नोडल अफसर बनाया था। साथ ही दोनों जिलों के एक-एक एडिशनल एसपी को प्रभारी बनाया है, जो लगातार जागरूकता अभियान चलाएंगे और कार्रवाई करवाएंगे।

जिले की सीमा पर कार्रवाई प्वाइंट बनाए जाएंगे

  • जयपुर ग्रामीण और कोटपुतली-बहरोड एसपी जुर्माना वसूलने के लिए 2-2 टीमें बनाएंगे, जो जिले की सीमा पर टोल प्लाजा या अन्य जगह पर कार्रवाई प्वाइंट बनाएंगे, जहां पर एक साथ कई बड़े वाहन खड़े हो सकेंगे। उक्त टीम के पास इंटरनेट सुविधा और पीओएस मशीन रखेगी, जिनके पास पीछे वाली टीम से मैसेज और फोटो मिलने के आधार पर ट्रक को रुकवाकर जुर्माना और चालान की कार्रवाई करेगी। यहां पर वाहन चालकों को ऑनलाइन चालान के लिए समझाइश करेंगे।
  • कार्रवाई करने वाली टीमों को एसपी समय-समय पर चैक करेंगे और अधिकारियों से डिकॉय ऑपरेशन भी करवाएंगे।
  • अभियान के दौरान ट्रक चालक और मालिकों को ऑनलाइन चालान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देकर जागरूक करेंगे। ताकि वह किसी तरह की साइबर ठगी के शिकार ना हो।
  • शाहपुरा में पुलिया का काम चल रहा हैं, जहां पर 24 घंटे टीम तैनात रहेगी और नियमों का पालन करवाकर यातायात संचालित करवाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button