Thieves gang active at Jodhpur railway station, 3 arrested | जोधपुर रेलवे स्टेशन पर चोर गिरोह…

आरपीएफ टीम की गिरफ्त में चोरी करने के आरोपी और चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी। इनकी निशानदेही पर टीम ने चुराई गई सामग्री और स्कूटी भी बरामद की है।
जोधपुर रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर से निकली 1.5 लाख रुपए की चार लोहे की चेन चुराने के मामले में आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनके एक फरार साथी की तलाश की जा रही है। दरअसल, आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर
.
इसी बीच आरपीएफ थानाधिकारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण गौड़ की टीम ने 25 अगस्त की रात को स्टेशन के दूसरे एंट्री गेट पर स्थित एस्केलेटर साइट पर संदिग्ध गतिविधि नजर आई।
पकड़ा तो बताया दूसरा भी चोरी कर रहा
स्टेशन रि-कंस्ट्रक्शन साइट पर ड्यूटी कर रहे जीएसआर कंपनी के प्राइवेट गार्ड आशाराम को आरपीएफ टीम ने लोहे के सरियों को काटकर स्कूटी की डिक्की में छुपाकर ले जाते रंगेहाथ पकड़ा। उससे पूछताछ में उसने खुद की चोरी के साथ दूसरे साथी गोरधनराम की रात में सरिये चोरी की कारस्तानी भी उगल डाली। टीम ने उसे भी पकड़ा। दोनों ने ठेका कंपनी के सरियों की चोरी करना स्वीकार किया।
संदेह बढ़ा, रि-डवलपमेंट कॉन्ट्रेक्टर को दी सूचना
दोनों की स्वीकारोक्ति के बाद आरपीएफ टीम को संदेह हुआ कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर तो लंबे समय से रि-डवलपमेंट का काम चल रहा है। ऐसे में यहां से रेलवे की और भी संपत्ति चोरी हुई होगी। इस पर टीम ने रि-डवलेमेंट कार्य कर रही विशाल इन्जी. लिमिटेड कम्पनी के अधिकारियों को सूचित किया।
साथ ही नांदिया प्रभावती निवासी गार्ड आशाराम विश्नोई पुत्र चीखाराम और बोरुंदा के मादलिया खदावों का बास निवासी गोरधनराम जाट पुत्र चैनाराम से गहनता से पूछताछ शुरू की। इसमें पता चला कि शातिरों ने दूसरे एंट्री गेट के एस्केलेटर से खोलकर रखी गई 4 लोहे की वजनी चेन, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए थी, वो भी चुराई थी। इस पर केस दर्ज किया गया।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि 3 से 5 अगस्त की रात को दो बार में रेलवे की ये चैनें चोरी कर स्कूटी पर ले गए और अपने पावटा क्षेत्र में किराए के कमरे में छिपा दी थी। बाद में आरोपियों ने 13 अगस्त को ये चैनें बीजेएस स्थित कबाड़ी भवानी स्टील एंड स्क्रैप को बेच दी थी। टीम ने चोरी की गई रेलवे की संपत्ति खरीदने वाले कबाड़ी महेश खीची की बीजेएस स्थित दुकान से ये चैनें भी बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त की है। आरपीएफ की टीम अब इस मामले में कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले महामंदिर खटीकों का बास निवासी प्रिंस पुत्र किशोर की तलाश में जुटी है।
आरपीएफ की टीम में ये भी रहे शामिल
आरपीएफ थानाधिकारी गौड़ की अगुवाई में गठित टीम में एएसआई जयसिंह, अजीत खान, कांस्टेबल राजेंद्र राव, राजकुमार और मनीष कुमार भी शामिल थे।