राज्य

The exam will run for three days, RRB is busy in preparations | तीन दिन चलेगी परीक्षा, आरआरबी…

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जा रहा है।

.

परीक्षा 9 सितंबर को पूरी होगी। इसके अगले दिन यानी 10 सितंबर से ही रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर की दूसरी परीक्षा मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों के लिए शुरू होगी। जो तीन दिन चलेगी। इसकी तैयारियां भी आरआरबी अजमेर ने शुरू कर दी है। एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट पदों के लिए परीक्षा अंतराल के बाद गुरुवार को फिर शुरू हुई। तीन पारियों में परीक्षा का आयोजन हुआ। यह परीक्षा उदयपुर सहित 9 शहरों में ली गई। 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को कॉल किया गया। करीब 45 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

इधर, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों के लिए भी राजस्थान और हरियाणा में परीक्षा कराने की तैयारी है। अभी अभ्यर्थियों की संख्या के आने का इंतजार है। इसके आधार पर ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा। यह परीक्षा भी कंप्यूटर टेस्ट बेस्ड होगी। उदयपुर में भी इसका सेंटर होगा। परीक्षा अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर तीन पारियों में प्रतिदिन ली जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button