Discussion on implementation of EWS in Panchayat elections | ईडब्ल्यूएस पंचायती चुनाव में लागू…

.
श्री राजपूत करणी सेना द्वारा गुरूवार को राजपूत छात्रावास पर प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह हाड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने, केंद्र में ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण करने, ईडब्ल्यूएस पंचायती चुनाव में लागू करने पर चर्चा की।
साथ ही एनसीईआरटी द्वारा किताबों के अंदर मराठा साम्राज्य का जो विस्तार बताया गया है, उसके खिलाफ आगामी रणनीति पर चर्चा की। बैठक के बाद छात्रावास परिसर में पौधरोपण किया। राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष ऋतुराज सिंह हाड़ा ने बताया कि अजीत सिंह माथनी व टीम के प्रयास से छात्रावास का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है। समाज का कार्यक्रम राजपूत छात्रावास में संपन्न हुआ। इससे पहले पार्क, किराया के भवन तलाशने पड़ते थे।
समाज के भामाशाह द्वारा निर्मित छात्रावास में समाज के साथ बैठक का हिस्सा बने। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार, राजपूत महासभा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह माथानी, प्रताप सिंह नागदा, महावीर सिंह हाड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ऋतुराज सिंह हाड़ा ने धन्यवाद दिया।