राज्य

Another scam in Dairy Federation | डेयरी संघ में एक और घपला: पूर्व चेयरमैन गीता का आरोप- वेयर…

घपलों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाला उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (सरस) में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया। डेयरी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित वेयर हाउस से दूध पाउडर के 250 कट्टे चोरी होने की बात सामने आ रही है। इनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई

.

उदयपुर दुग्ध संघ की पूर्व अध्यक्ष गीता पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि 23 मई को डेयरी संघ ने प्रतापनगर स्थित वेयर हाउस से दूध पाउडर मंगाया था। इसके लिए कार्यालय आदेश देकर वाहन भी भेजा गया था। इसमें दूध पाउडर के कट्टे लोड भी कराए गए। लेकिन यह माल आज दिन तक डेयरी तक नहीं पहुंचा। एक कट्टे में 25 किलो पाउडर आता है। इस हिसाब से 6250 किलोग्राम दूध पाउडर की चोरी हुई है। इसकी प्रति किलो कीमत 390 रुपए है। मामले को लेकर डेयरी के एमडी विमल पाठक और चेयरमैन डालचंद डांगी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

बता दें कि, डेयरी में मानसून सीजन में करीब सवा लाख लीटर दूध की आवक होती है। डेयरी से मार्केट में सप्लाई के बाद बचे हुए दूध का पाउडर बना दिया जाता है।

चेयरमैन: मुझे जानकारी नहीं

डेयरी चेयरमैन डालचंद डांगी का कहना है कि दूध के पाउडर के कट्टे चोरी होने के मामले की उन्हें जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कुछ हुआ हैं तो उसकी जांच करवाई जाएगी

राजनीति के लिए मेरा नाम घसीट रहे: पूर्व एमडी शर्मा

डेयरी के पूर्व एमडी विपिन शर्मा का कहना है कि मेरे कार्यकाल में डेयरी प्लांट में ऐसा कोई घपला नहीं हुआ। मुझे ऐसी कोई जानकारी है। सेवानिवृत्त होने से पहले आखिरी दिनों मंे शिकायतें करके मेरा तबादला करवा दिया था। यह सब राजनीतिक के लिए किया जा रहा है। मेरे पीछे क्यों पड़े हैं, मुझे पता नहीं है।

पटेल ने लगाया आरोप-पूर्व एमडी शर्मा और चेयरमैन डांगी ने किया फर्जीवाड़ा

गीता पटेल ने आरोप लगाया कि दूध पाउडर का यह फर्जीवाड़ा पूर्व डेयरी एमडी विपिन शर्मा और चेयरमैन डालचंद डांगी ने मिलकर यह किया है। पुराने एमडी सेवानिवृत्त होने वाले थे तभी यह घपला हुआ। उनके इस काम में स्टोर प्रभारी कन्हैया लाल डांगी और संयंत्र प्रभारी वीके व्यास की भी मिलीभगत है। इन दोनों की मदद के बिना पाउडर के कट्टों को गायब नहीं किया जा सकता था। इस मामले की शिकायत डेयरी मंत्री, डेयरी राज्य मंत्री, डेयरी फेडरेशन और डेयरी के प्रमुख शासन सचिव को गई है।

गत वर्ष दिसंबर में दूध के 40 कैरेट चोरी हो चुके : डेयरी संघ में गत वर्ष दिसंबर में सप्लाई के दौरान दूध के 40 कैरेट (480 लीटर दूध) चोरी होने का मामला सामने आया था। इस मामले में जांच जांच में भी चोरी होना पाया गया था। तब गोवर्धन विलास थाने में परिवाद भी दिया गया था। लेकिन, डेयरी संघ की ओर से जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button