Heavy rain on Jammu Railway Division, 6 trains cancelled | जम्मू मंडल में भारी बारिश, शुक्रवार…

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के चलते कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई है। इसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के
.
- 1. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी
- 2. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर
- 3. गाडी संख्या 14803, भगत की कोठी-जम्मूतवी
- 4. गाडी संख्या 14804, जम्मूतवी-भगत की कोठी
- 5. गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी
- 6. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती
इधर, साबरमती से भीलड़ी के रास्ते रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 29 को
रेलवे प्रशासन की ओर से रामदेवरा मेला में जातरुओं की बढ़ती संख्या और आवागमन की सुविधा को देखते हुए साबरमती से आशापुरा गोमट मेला स्पेशल ट्रेन का शुक्रवार को (1 ट्रिप) के लिए संचालन किया जा रहा है।
जोधपुर मंडल डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार रामदेवरा मेले में जाने वाले जातरुओं के लिए ट्रेन 04720, साबरमती-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल (1 ट्रिप) साबरमती स्टेशन से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे रवाना होकर जोधपुर स्टेशन पर शाम 4:30 तथा रामदेवरा पर रात्रि 8 बजे व आशापुरा गोमट रात्रि 8:45 बजे पहुंच जाएगी।
यह ट्रेन महेसाना, भीलड़ी, धनेरा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, ओसियां, फलोदी व रामदेवरा स्टेशनों पर रुकेगी, जिसमें यात्रियों के लिए कुल 17 अनारक्षित डिब्बे होंगे।