राज्य
13 kg illegal poppy husk seized in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में 13 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त: बाइक…

प्रतापगढ़ में पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी मात्रा में अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। देवगढ़ थाना पुलिस ने 13 किलो 812 ग्राम डोडाचूरा पकड़ा है। इसकी कीमत करीब 2 लाख 7 हजार रुपए है।
.
पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई। डीएसटी की सूचना पर कार्यवाहक थानाधिकारी देवगढ़ रमेशचंद्र और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।
28 अगस्त को पुंगा तालाब पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका गया। बाइक पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम मनोज थोरी (36) बताया। वह बड़ीलांक, देवगढ़ का निवासी है।
जब पुलिस ने मोटरसाइकिल के पीछे बंधे प्लास्टिक के कट्टे की जांच की तो उसमें अवैध डोडाचूरा मिला। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डोडाचूरा और मोटरसाइकिल दोनों को जब्त कर लिया गया। थाना देवगढ़ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।