Innocents drowned to death due to the negligence of the administration | सुकड़ी नदी हादसा:…

तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए शिव सेना जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता
जालोर जिले की सुकड़ी नदी में उतरे 6 युवकों की मौत के बाद अब प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने प्रशासन को अवैध खनन का जिम्मेदार बताया। कहा कि नदी में अवैध खनन के कारण गड्ढे बने हैं। इन्हीं में डूबकर लोगों की मौतें हो र
.
उन्होंने कहा- पिछले साल गुड़ा बालोतान की जवाई नदी में थांवला के एक युवक की नदी के गड्ढे में डूबने से मौत हुई थी। इस साल भी उसी गड्ढे में दयालपुरा के एक बच्चे की मौत हुई। यह साफ दर्शाता है कि प्रशासन, पुलिस और खनन विभाग ने कोई सबक नहीं लिया।
इन गड्ढों के कारण हाल ही में 6 युवक असमय मौत के शिकार हो गए। यह घटना प्राकृतिक नहीं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और अवैध बजरी खनन का परिणाम हैं। जिन नदियों में गड्ढे बने हैं, उनकी पूरी जानकारी क्षेत्रीय चौकी, थाना और बीट अधिकारियों को होती है। बावजूद इसके, अब तक किसी गड्ढा खोदने वाले या बजरी माफिया पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इसी तरह माइनिंग विभाग का दायित्व है कि बजरी चोरी रोकें और ठेकेदारों पर नियंत्रण रखें, लेकिन विभाग की मिलीभगत के कारण अवैध खनन हो रहा है और मौतों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अवैध खनन के लिए जो भी जिम्मेदार हों उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जानी चाहिए।
इस दौरान शिवसेना कोषाध्यक्ष हनुमानराम पटेल, शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार,शहर उपप्रमुख रामसिंह, महेन्द्र राणा, किशोर मेघवाल, सूरज बामणिया व गणेश सिंह राजपुरोहित मौजूद रहे।