Drug trade under the guise of Saras booth in Jaisalmer | जैसलमेर में सरस बूथ की आड़ में नशे का…

जैसलमेर शहर से 5 सरस के बूथ को नगरपरिषद की टीम ने हटाया। दरअसल, जैसलमेर के सरस बूथ पर खुलेआम अवैध मादक पदार्थों की बिक्री हो रही थी। शहर कोतवाल प्रेमदान ने नगर परिषद आयुक्त को 5 दुकानों में सरस डेयरी बूथ की आड़ में अवैध मादक पदार्थों के बेचने की बात क
.
शहर के 5 जगहों से हटाए गए केबिन।
पुलिस ने दी नगरपरिषद को रिपोर्ट
गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा शहर में बेहिसाब तरीके से सरस बूथों का आवंटन कर दिया गया था। जिसमें से अधिकांश लोगों द्वारा अपने नाम पर बूथ तो आवंटित करवा लिए गए। लेकिन उन्हें आगे किराए पर दे दिए। शहर कोतवाल प्रेमदान ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए व लाइसेंस शर्तों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त करने के लिए लिखा। जिस पर आयुक्त ने आवंटन निरस्त करते हुए सरस बूथ केबिन हटाने के निर्देश दिए।
सरस बूथ की आड़ में नशे का कारोबार
दरअसल, जैसलमेर शहर में सरस बूथ के केबिनों की भरमार है। लेकिन पिछले कुछ समय से इन केबिनों में दूध की आड़ में नशे का अवैध कारोबार भी फलने फूलने लगा। पुलिस द्वारा कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के दौरान इन सरस बूथ में कई तरह के अवैध नशे का कारोबार करने वाले पकड़े गए। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामले दर्ज कर नगरपरिषद को इन केबिन के आवंटन निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भी भेजी। इसी रिपोर्ट के आधार पर नगरपरिषद ने कार्रवाई करते हुए शहर के 5 सरस बूथ के केबिन का आवंटन निरस्त करते हुए उनको हटाया।
सरस बूथ में अवैध नशे का कारोबार होने के कारण हटाए गए कैबिन।