A young man was swept away by the strong current of Kalisil dam Karauli Rajasthan | कालीसिल…

करौली के सपोटरा में मछली पकड़ते समय कालीसिल बांध में बहा युवक।
करौली के सपोटरा क्षेत्र में स्थित कालीसिल बांध में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आई। रानीपुरा गांव का चेतराम प्रजापत (21) मछली पकड़ते समय बांध के तेज बहाव में बह गया।
.
घटना बांध से ओवरफ्लो हो रहे पानी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई। चेतराम अपने साथियों के साथ मछली पकड़ रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह तेज धारा में बह गया। उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे।
स्थानीय गोताखोर और ग्रामीण भी युवक की तलाश में जुटे।
सूचना मिलते ही तहसीलदार दिलीप अग्रवाल और थानाधिकारी धारासिंह मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन और आपदा राहत कंट्रोल रूम को सूचित किया। करौली से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। स्थानीय गोताखोर और ग्रामीण भी तलाश में जुटे हैं।
चार घंटे की गहन तलाश के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। चेतराम की शादी इसी साल 16 अप्रैल 2025 को हुई थी। घटना से परिजन सदमे में हैं।
उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के कारण कालीसिल बांध 18 जुलाई से लगातार ओवरफ्लो हो रहा है। वर्तमान में बांध पर दो फीट की जल चादर बह रही है।