Nawan Municipal Chairman Sayri Meghwal resigns, serious allegations against State Minister |…

डीडवाना-कुचामन जिले के नावां नगरपालिका अध्यक्ष सायरी गांधी मेघवाल ने पालिकाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सायरी गांधी ने जिला कलेक्टर को इस्तीफा पत्र सौंपा है।
.
सायरी मेघवाल ने इस्तीफा देते हुए 15 अगस्त के उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में नहीं बुलाकर अपमान करने का आरोप लगाया है। साथ ही प्रदेश सरकार के सैनिक कल्याण राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी व राज्यमंत्री के निजी व्यक्ति दीपक अग्रवाल पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाया है।
सायरी गांधी ने जिला कलेक्टर को भेजे पत्र में लिखा है कि 15 अगस्त 2025 को नावां नगरपालिका की ओर से आयोजित उपखंड स्तरीय राष्ट्रीय पर्व से षड़यंत्र पूर्वक दूर रखकर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी व उपखंड अधिकारी ने अपमानित किया है। इससे आहत होकर 28 अगस्त को अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।
सामाजिक तौर पर अपमानित करने का आरोप इसके बाद सायरी गांधी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 15 अगस्त 2025 को नावां नगरपालिका की ओर से आयोजित उपखंड स्तरीय राष्ट्रीय पर्व से मुझे षड़यंत्र पूर्वक दूर रखकर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी व उपखंड अधिकारी ने मुझे सामाजिक तौर पर अपमानित किया है। सामाजिक स्तर पर इस पूरे प्रकरण को लेकर भारी रोष था। इसके साथ ही पिछले 1 वर्ष से स्थानीय विधायक राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी और उनके निजी व्यक्ति दीपक अग्रवाल नावां नगर पालिका में स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं करने दे रहे थे।
सायरी गांधी ने आरोप लगाया है कि दीपक अग्रवाल राज्य मंत्री के नाम पर बार-बार दबाव बनाकर नियम से हटकर गलत काम करने के लिए बाध्य करता था। गलत कामों को करने के लिए मना कर दिया। स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं कर सकती। इस कारण आज अध्यक्ष पद से इस्तीफा जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन को सौंप दिया है। भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता के रूप में सदैव जनता के बीच कार्य करती रहूंगी।