राज्य

Four women painters displayed 60 paintings in JKK | जेकेके में चार महिला चित्रकारों ने…

जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) की अलंकार आर्ट गैलरी में गुरुवार से चार दिवसीय ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन ‘चित्रायनः जर्नी थ्रू आर्ट’ की शुरुआत हुई।

जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) की अलंकार आर्ट गैलरी में गुरुवार से चार दिवसीय ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन ‘चित्रायनः जर्नी थ्रू आर्ट’ की शुरुआत हुई। यह एग्जीबिशन 31 अगस्त तक चलेगी।

.

एग्जीबिशन में मनोवैज्ञानिक शगुन अग्रवाल, आईएएस अधिकारी निधि चौधरी, निकिता तातेड़ और परिधि जैन की ओर से तैयार करीब 60 पेंटिंग्स प्रदर्शित की जा रही हैं। इन कलाकृतियों में प्रकृति, पौराणिक कथाओं, मानवीय भावनाओं और बदलते मानसिक परिदृश्यों का सुंदर चित्रण किया गया है।

निधि चौधरी की पेंटिंग्स अशोक वाटिका और कल्पवृक्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

कलाकार शगुन अग्रवाल ने बताया कि बचपन से ही उन्हें पेंटिंग का शौक रहा है। इस प्रदर्शनी में उनकी 15 पेंटिंग्स शामिल हैं, जिन्हें उन्होंने एक्रेलिक और ऑइल कलर से कैनवास पर तैयार किया है। उनके आर्ट वर्क पहचान की खोज, आध्यात्मिक एकता और व्याकुलता जैसे विषयों पर केंद्रित हैं।

वहीं, आईएएस निधि चौधरी की पेंटिंग्स अशोक वाटिका और कल्पवृक्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। अशोक वाटिका में माता सीता की वेदना और उनके प्रेम की गहराई को दर्शाया गया है, जबकि कल्पवृक्ष में समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीकात्मक चित्रण है।

आयोजकों के अनुसार ‘चित्रायन’ केवल कला प्रदर्शनी नहीं, बल्कि दर्शकों को आध्यात्मिकता, भावनाओं और पौराणिक कथाओं से जोड़ने का एक अनुभव है।

आयोजकों के अनुसार ‘चित्रायन’ केवल कला प्रदर्शनी नहीं, बल्कि दर्शकों को आध्यात्मिकता, भावनाओं और पौराणिक कथाओं से जोड़ने का एक अनुभव है। यह एग्जीबिशन कला प्रेमियों के लिए देखने योग्य आकर्षण बनी हुई है।

यह एग्जीबिशन कला प्रेमियों के लिए देखने योग्य आकर्षण बनी हुई है।

यह एग्जीबिशन 31 अगस्त तक चलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button