राज्य

Rajasthan Kota KDA Launch Shambhupura Integrated Scheme Last Date 26 September Sale of 351…

कोटा संभागीय आयुक्त एवं कोटा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीयूष समारिया ने केडीए की शंभूपुरा एकीकृत योजना (व्यवसायिक गोदाम एवं व्यावसायिक होलसेल मार्केट योजना) लॉन्च की। इस योजना के तहत 351 व्यवसायिक भूखंड हैं। इसमें ब्लॉक ‘ए’ गोदाम के लिए 129 व्यवसायि

.

शंभूपुरा एकीकृत योजना कोटा-बूंदी एयरपोर्ट के समीप व हैगिंग ब्रिज से 4 किलोमीटर की दूरी पर कोटा-चित्तौड़गढ़ रोड़ (नेशनल हाईवे-27) से आधा किलोमीटर की दूरी पे कोटा-जयपुर रोड़ (नेशनल हाईवे-52) से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। केडीए द्वारा योजना के समीप ट्रांसपोर्ट नगर, ट्रक रिपेयर वर्कशॉप, नगर योजना, चार्टर्ड अकाउंटेंट आवासीय योजना, पार्क एवं अन्य आवासीय योजनाओं का प्रावधान किया गया है।

कोटा-बूंदी एयरपोर्ट के समीप होने से काफी महत्वपूर्ण

योजना को लॉन्च करते समय केडीए अध्यक्ष समारिया ने कहा- यह योजना भारत सरकार द्वारा हाल ही में स्वीकृत कोटा-बूंदी एयरपोर्ट के समीप होने से काफी महत्वपूर्ण है। कोटा शहर के लिए प्राधिकरण की ओर से बड़ी सौगात है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि स्थानीय व्यवसायी इसका लाभ उठा सकें।इस योजना के आगे विस्तार की प्लानिंग भी प्राधिकरण द्वारा की जा रही है।

केडीए आयुक्त हरफूल यादव ने लॉन्चिंग के अवसर पर कहा कि यह योजना कोटा-चित्तौड़, कोटा-जयपुर रोड़ के करीब होने से काफी महत्वपूर्ण है। इस योजना के लिए लॉजिस्टिक सोल्यूशन पहले से ही उपलब्ध है। व्यवसायी वर्ग में इस योजना को लेकर काफी उत्साह है। इस अवसर पर योजना की बुकलेट भी रिलीज की। साथ ही, योजना के प्रचार-प्रसार के लिए गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

योजना के तहत आवेदन फॉर्म आज से मिलना प्रारंभ हो गए। आवेदन पंजाब नेशनल बैंक कोटा की समस्त शाखाओं, केडीए परिसर के काउंटर अन्य जिलों में जिला मुख्यालय पर पीएनबी की नोडल शाखा से 500 रुपये शुल्क का भुगतान कर प्राप्त किए जा सकेंगे। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button