राज्य

Former Chief Minister Gehlot demanded repair of schools | अशोक गहलोत ने की जर्जर-स्कूल भवनों के…

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जर्जर स्कूल भवनों का त्वरित सर्वे करवाने की मांग की। फाइल फोटो।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झालावाड़ और जैसलमेर में स्कूल भवनों के गिरने की घटनाओं के बाद राज्य सरकार से जर्जर स्कूल भवनों का त्वरित सर्वे करवाने की मांग की है।

.

जिलाध्यक्ष सलीम खान ने बताया कि अशोक गहलोत ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि राज्य में लगातार बारिश हो रही है और अभी भी कई स्कूल इमारतें जर्जर अवस्था में हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इनका सर्वे करवाकर जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों दी सूची सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने गहलोत को अवगत करवाया कि सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में कई स्कूल भवन जर्जर हालात में है। यदि मरम्मत नहीं करवाई गई तो झालावाड़ व जैसलमेर की पुनरावृति हो सकती है ।

पत्र के साथ स्कूलों की सूची देते हुए गहलोत ने कहा कि जिस तरह मेरी विधानसभा में निजी तौर पर सर्वे करवाया गया है, उसी तर्ज पर सरकारी स्तर पर भी सर्वे हो व जहां जरूरत है। वहाँ जल्द से जल्द जीर्णोद्धार करवाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button