IPL 2026 में SRH छोड़कर नई टीम चुनेंगे मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत की टीम में बनाएंगे जगह?

Mohammed Shami Team In IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग देश ही नहीं बल्कि दुनिया की मोस्ट पॉपुलर क्रिकेट लीग में से एक है. आईपीएल का क्रेज भारत में काफी ज्यादा है. आईपीएल 2026 के शुरू होने में काफी समय है, वहीं खिलाड़ी और फैंस सभी अगले साल होने वाली लीग के लिए अभी से प्लानिंग में लगे हैं. आईपीएल के नए सीजन की चर्चा पिछला सीजन समाप्त होने के साथ ही शुरू हो जाती है. मोहम्मद शमी ने भी आईपीएल के 19वें सीजन में टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
IPL 2026 में किस टीम में खेलेंगे मोहम्मद शमी?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूज 24 से बातचीत में अगले साल होने वाले आईपीएल को लेकर बातचीत की. मोहम्मद शमी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो आईपीएल के 19वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद छोड़कर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन सकते हैं. इसे लेकर जब शमी से सवाल किया गया, तब तेज गेंदबाज ने कहा कि ‘मैं किसी भी टीम के लिए खेलने को तैयार हूं, जो भी टीम ऑक्शन में मेरे लिए आगे आएगी. इसमें मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है’.
शमी ने आगे कहा कि ‘ये आईपीएल है, क्रिकेट का त्योहार, जो कि लोगों को एंटरटेन करता है. इसमें जो भी टीम आपके लिए सबसे ज्यादा बोली लगाती है, आप उसके साथ चले जाते हो’. बता दें कि मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2025 में SRH के लिए 9 मैचों में 6 विकेट चटकाए.
लखनऊ की टीम में जाएंगे मोहम्मद शमी?
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयंका, मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं. मयंक यादव ने इस टीम के लिए केवल एक मैच खेला. वहीं मोहसिन खान टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए. आवेश खान ही इस टीम में एक रेगुलर गेंदबाज हैं, वहीं शमार जोसेफ पूरे टूर्नामेंट बेंच पर बैठे रहे. LSG अब अगले सीजन में मोहम्मद शमी को अपने मेन बॉलर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है.
यह भी पढ़ें
श्रीलंका ने किया टी20 स्क्वाड का एलान, चरिथ असलंका की कप्तानी में इन 17 खिलाड़ियों को मिली जगह