खेल

वनडे इंटरनेशनल में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज, लिस्ट में पाकिस्तानियों…

Most Runs In ODI Without Hundred: क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए रन बनाना जरूरी होता है. खिलाड़ी का शतक पूरा हो या न हो, टीम का जीतना भी जरूरी है. वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो शतक बनाने से चूक जाते हैं. वनडे क्रिकेट के ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं लगाया है और उनके रन काफी ज्यादा हैं. ODI में बिना कोई सेंचुरी लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं. वहीं इस लिस्ट में भारत के भी एक ऑलराउंडर का नाम शामिल है.

1- मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq)

पाकिस्तानी खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. मिस्बाह ने वनडे में 162 मैचों में 43.40 की स्ट्राइक रेट से 5,122 रन बनाए हैं. वहीं इस खिलाड़ी का ODI में बेस्ट स्कोर नाबाद 96 रन है.

2- वसीम अकरम (Wasim Akram)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. वसीम अकरम ने 356 मैचों में 3,717 रन बनाए हैं. ये खिलाड़ी वो हैं जो टीम को पीछे से मजबूती देते हैं. इस खिलाड़ी का वनडे में बेस्ट स्कोर 86 रन है.

3- मोईन खान (Moin Khan)

वनडे में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर भी पाकिस्तानी क्रिकेटर का नाम है. मोईन खान ने ODI में 219 मैचों में 3,266 रन बनाए हैं. वनडे में इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर नाबाद 72 रन है.

4- हेल्थ स्ट्रीक (Health Streak)

हेल्थ स्ट्रीक एक दमदार फास्ट-मीडियम बॉलर थे. जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी का सितंबर 2023 में निधन हो गया. इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के लिए 189 मैचों में 2,943 रन बनाए हैं, जिसमें हाईएस्ट स्कोर नाबाद 79 रन हैं.

5- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

भारतीय टीम के ऑलराउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं. जडेजा ने ODI में 204 मैचों में 32.62 की औसत से 2,806 रन बना लिए हैं. जडेजा अगर वनडे में 138 रन बना लेते हैं, तब वे इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ जाएंगे. भारत के इस ऑलराउंडर का वनडे क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 87 रन है. जडेजा ODI में 51 बार नाबाद लौटे हैं.

6- एंड्रयू जोन्स (Andrew Jones)

न्यूजीलैंड के एंड्रयू जोन्स का नाम भी इस लिस्ट में हैं. जोन्स ने 87 मैचों में 35.69 की औसत से 2,784 रन बनाए हैं. ODI में न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर 93 रन है.

7- गाय व्हिटॉल (Guy Whittall)

जिम्बाब्वे के खिलाड़ी गाय व्हिटॉल ने भी वनडे क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है. शतक लगाए बिना इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में गाय व्हिटॉल का नाम सातवें नंबर पर है. इस खिलाड़ी ने 147 मैचों में 22.54 की औसत से 2,705 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी का ODI में बेस्ट स्कोर 83 रन है.

यह भी पढ़ें

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड किसके नाम? टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button