Rajasthan Kota Anti-Corruption Bureau Baran Rajasthan State Agricultural Marketing Board…

बारां एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी
कोटा एसीबी टीम ने बारां कृषि विपणन बोर्ड विभाग में आकस्मिक चेकिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान विभाग के कार्यालय के AEN और JEN को रोक कर तलाशी ली गई तो उनके बैग में 140000 रुपए बरामद हुए। दोनों ही अधिकारी इस संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
.
ACB कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली इस दौरान राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड कार्यालय में अचानक चेकिंग की गई। इस दौरान कार्यालय में पद स्थापित (AEN) अधिशासी अभियंता अंकित शर्मा (34) निवासी मीणा कॉलोनी सवाई माधोपुर और (JEN) रविकांत मीणा (30) निवासी लालाराम जी का पुरा तहसील टोडाभीम जिला करौली को टीम के द्वारा रोककर तलाशी ली गई। अंकित शर्मा के बैग में सफेद थैली में 500 के नोटों की गड्डिया मिली। कुल 1 लाख 40 हजार रुपए बरामद हुए। रविकांत मीणा की जेब से 1100 रुपए मिले।
उन्होंने बताया कि दोनों के बैग से नापतोल से संबंधित इंच टेप, मैप, पुस्तिकाएं एवं एक पत्रावली भी मिली बरामद की गई राशि और सामग्री के संबंध में दोनों अधिकारियों के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। बैग में मिली टीम के द्वारा राशि जप्त कर ली गई। दोनों अधिकारियों से बरामद राशि और दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्या बरामद राशि दोनों अधिकारियों द्वारा भ्रष्ट आचरण से अर्जित किए जाना प्रतीत होता है।