राज्य

Property worth Rs 2.5 crore of 3 smugglers earning from drugs frozen | बाड़मेर में 3 तस्करों की…

बाड़मेर पुलिस ने तीन हार्डकोर ड्रग्स तस्कर के आलीशान मकान, 2 प्लॉट और 4 गाड़ियों को फ्रीज किया है। तस्करों ने मादक पदार्थ से आय अर्जित की थी। इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है।

.

एसपी नरेंद्र सिंह मीना का कहना है कि बाड़मेर में पहली बार एक साथ तीन तस्करों के खिलाफ संपति फ्रीज करने की कार्रवाई की गई हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज आईजी के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करी में लंबे समय से शामिल आरोपियों की अवैध संपति फ्रीज करने की तैयारी थी।

नागाणा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फ्रीज का बोर्ड लगाया।

इस प्रक्रिया में हार्डकोर तस्कर गोरधनराम पुत्र डुगराराम निवासी मातासर भुरटिया नागाणा, श्याम सुंदर सावरिया पुत्र लाधुराम निवासी सोमारड़ी सेड़वा, जसवंत उर्फ जसराम उर्पु जसु पुत्र रतनाराम निवासी बायतु पनजी हाल बलदेव नगर बाड़मेर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी एवं प्रशासक एनडीपीएस नई दिल्ली को भेजा गया।

वहां संपूर्ण दस्तावेजों को देखने के बाद तीन आरोपियों की करीब ढाई से 3 करोड़ रुपए की अवैध रूप से अर्जित संपति को फ्रीज करने के आदेश दिया गया। अलग-अलग थानाधिकारी को सूचना एकत्रित कर एक्ट के तहत इस्तागासा तैयार करने के निर्देश जारी की गई।

रीको थाना पुलिस ने मकान, दो प्लॉट को फ्रीज किया।

तस्कर गोरधनराम की 60 लाख रुपए की संपति फ्रीज एसपी के अनुसार- मादक पदार्थ तस्करी में लंबे समय से शामिल आरोपी गोरधनराम ने अपने गांव में एक आलीशन मकान बनाया। काले धन को सफेद करने के लिए प्रयासरत था। प्रशासक दिल्ली से आदेश मिलने के बाद गुरुवार को थानाधिकारी नागाणा मय पुलिस टीम ने गांव मातासर भुरटिया में आरोपी गोरधनराम की करीब 60 लाख रुपए की अवैध अर्जित संपति आवासीय भवन को फ्रीज किया। आरोपी के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं।

तस्कर श्याम सुंदर की 90 लाख रुपए की संपति फ्रीज सेड़वा पुलिस ने आदेश के बाद आज थानाधिकारी दीपसिंह मय पार्टी ने गांव सोमारड़ी में आरोपी श्याम सुंदर की करीब 90 लाख रुपए की अवैध अर्जित संपति को फ्रीज किया। इसमें 1 आलीशन बंगला, 1 स्कार्पियो, 1 टवेरा, 1 ट्रैक्टर और 1 बोलेरो कैंपर समेत कुल 4 वाहनों को फ्रीज किया गया। इसके खिलाफ 13 मामले दर्ज है।

तस्कर जसवंत उर्फ जसराज की एक करोड़ की संपति फ्रीज आदेश की पालना में रीको थानाधिकारी मनोज मय पुलिस टीम ने बलदेव नगर बाड़मेर में आरोपी जसंवत उर्फ जसराम की करीब 1 करोड़ रुपए की अवैध अर्जित संपति, 1 आवासीय भवन व 2 भूखंड को फ्रीज किया गया। आरोपी के खिलाफ 10 मामले दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button