खेल

वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में सभी भारतीय

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-3 की लिस्ट में तीनों भारतीय हैं. सबसे ऊपर विराट कोहली हैं. इसके बाद सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का नंबर आता है. साथ ही वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी इन्हीं के नाम सबसे ऊपर है. एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की टॉप-5 की लिस्ट में विराट, सचिन और रोहित के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं है.

एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 की लिस्ट

  • विराट कोहली

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 56 मैचों में 10 शतक जड़े हैं. जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक है. कोहली ने इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ 2652 रन भी बनाए हैं.

  • विराट कोहली

कोहली ही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी हैं. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 वनडे मैचों में 9 शतक जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 66.50 की औसत से 2261 रन भी जड़े हैं.

  • सचिन तेंदुलकर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मैचों में 9 शतक जड़े हैं. इस दौरान सचिन ने 44.59 की औसत से 3077 रन बनाए हैं.

  • रोहित शर्मा

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 मैचों में 8 शतक जड़े हैं. इस दौरान रोहित ने 57.30 की औसत से 2407 रन जड़े हैं.

  • विराट कोहली

कोहली इस लिस्ट में 5वें नंबर पर भी हैं. इससे पहले कोहली नंबर एक और दो पर भी थे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 मैचों में 8 शतक ठोके हैं. इस दौरान कोहली ने 54.46 की औसत से 2407 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-

W,W,W,W,W,W… 6 गेंद पर झटके 6 विकेट, इस ‘भारतीय’ ने बरपाया कहर; टी20 मैच में लिए 8 विकेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button