राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर नहीं, ये है NDA सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सर्वे में जनता ने विफलता भी बता दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछले 11 सालों से भारत की सत्ता पर काबिज है. पिछले साल 2024 में भाजपा ने एनडीए के सहयोगी दलों की मदद से बहुमत हासिल कर सरकार का गठन किया. यह प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल है. इस बीच सामने आए एक सर्वे में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की 11 सालों की सबसे बड़ी उपलब्धि राम मंदिर के पुनर्निर्माण को माना गया है. जबकि बेरोजगारी को मोदी सरकार की सबसे बड़ी असफलता करार दिया गया है.

सर्वे के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर और भारत में बुनियादी ढांचे के विकास को भी केंद्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियों में गिना गया. इसके विपरीत, देश में खुदरा महंगाई, सांप्रदायिक हिंसा और अल्पसंख्यकों में डर के माहौल को सरकार की बड़ी विफलताओं में शामिल किया गया है.

मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि

इंडिया टुडे-सी वोटर के मुताबिक, देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में हुए सर्वे में कुल 2,06,826 लोगों ने अपनी राय दी है. जिसमें से करीब 16.7 परसेंट लोगों का यह मानना है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का पुनर्निर्माण पिछले 11 सालों में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इसके बाद, सरकार की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि 7 मई को पाकिस्तान में किया गया ऑपरेशन सिंदूर है, जिसे सर्वे में कुल 12.2 परसेंट वोट मिले. करीब 10 परसेंट लोगों ने माना कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में बुनियादी ढांचे का विकास एनडीए की सबसे बड़ी उपलब्धि है. जबकि, 9.3 परसेंट लोगों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटाया जाना मोदी सरकार के पिछले 11 सालों की सबसे अहम उपलब्धि रही.

क्या है मोदी सरकार की सबसे बड़ी असफलता?

इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, 2014 से अब तक 11 सालों के कार्यकाल में एनडीए सरकार की सबसे बड़ी असफलता देश में फैली बेरोजगारी को माना गया है. सर्वे में 27.1 परसेंट लोगों ने इस मामले पर अपनी राय रखी. बेरोजगारी के अलावा, लोगों ने कई अन्य समस्याओं को भी मोदी सरकार की असफलता बताई. सर्वे में 6.5 परसेंट लोगों ने धीमी आर्थिक वृद्धि, 5.8 परसेंट लोगों ने सांप्रदायिक हिंसा और अल्पसंख्यकों में डर के व्याप्त माहौल, 5.3 परसेंट ने महिलाओं की सुरक्षा और 4.8 परसेंट लोगों ने आतंकवाद को नियंत्रण करने में विफलता को एनडीए की सबसे बड़ी विफलताओं में माना है.

यह भी पढ़ेंः अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो NDA जीतेगा कितनी सीटें? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button