राज्य

Nagaur Chairman and controversial councilor suspended, Neetu Tolawat is the new Chairman | अरुण…

नवनियुक्त सभापति नीतू तोलावत।

नागौर नगर परिषद की सभापति मीतू बोथरा को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी किए।

.

इसके साथ ही नगर परिषद की साधारण सभा में सभापति मीतू बोथरा के पति नवरत्न बोथरा पर काली स्याही फेंकने वाले पार्षद भरत टाक को भी सस्पेंड कर दिया गया है। डीएलबी ने तीसरा आदेश जारी करते हुए नागौर नगर परिषद वार्ड 37 की पार्षद नीतू तोलावत को सभापति नियुक्त किया है।

दरअसल, जून महीने में नगर परिषद के करीब दो दर्जन पार्षदों ने इस्तीफा दे दिए थे। उसके बाद से लगातार जोड़-तोड़ का घटनाक्रम चल रहा था। नागौर में पार्षदों के और सभापति के बीच सुलह करवाने के लिए भाजपा के अलग-अलग पदाधिकारियों को दखल देना पड़ रहा था।

वित्त आयोग के प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने नागौर में पार्षदों से फीडबैक लेकर अपनी रिपोर्ट सीएम और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सौंपी थी।

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी पार्षदों से फीडबैक लेने पहुंचे थे। ऐसे में पार्षदों का मानना है कि अरुण चतुर्वेदी की रिपोर्ट भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और सीएम भजनलाल शर्मा को सौंपी गई रिपोर्ट पर सभापति नीतू बोथरा और पार्षद भरत टाक को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही सभापति नीतू बोथरा को पार्षद सदस्यता के पद से भी हटा दिया गया है। डीएलबी ने आदेश जारी करते हुए निर्दलीय पार्षद नीतू तोलावत को नया सभापति नियुक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button