Dehradun-Hyderabad flight makes emergency landing in Jaipur | देहरादून-हैदराबाद फ्लाइट की जयपुर…

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट गुरुवार को जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। फाइल फोटो।
देहरादून से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को गुरुवार को जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी।
.
इसके कुछ ही देर बाद फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड करवाया गया। फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस के इंजीनियर फ्लाइट को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। वहीं मुंबई और पुणे से अहमदाबाद जाने वाली 2 फ्लाइट को मौसम खराब होने की वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया।
उड़ान भरने के कुछ देर बाद आई तकनीकी खराबी जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-423 ने देहरादून से हैदराबाद के लिए शाम 5 बजकर 31 मिनट पर उड़ान भरी थी। फ्लाइट को शाम 7 बजकर 40 मिनट पर हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी, लेकिन टेक ऑफ के कुछ ही देर बाद फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने तुरंत फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड होने की परमिशन दी, जिसके बाद शाम 7 बजकर 28 मिनट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-423 की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई।
फ्लाइट को दुरुस्त करने में जुटे इंजीनियर, यात्री परेशान जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के एक्सपर्ट इंजीनियर और एयरपोर्ट का स्टाफ फ्लाइट की तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-423 ने फिर से हैदराबाद के लिए उड़ान नहीं भरी है, जिसके चलते देहरादून से हैदराबाद जाने वाले यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे हैं।
खराब मौसम के कारण 2 अन्य फ्लाइट भी जयपुर डायवर्ट अहमदाबाद में मौसम खराब होने की वजह से दो फ्लाइट को डाइवर्ट करके जयपुर एयरपोर्ट भेजा गया है। इनमें अकासा एयरलाइंस की पुणे से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट QP-1510 और मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2493 शामिल हैं, जो मौसम खराब होने की वजह से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाईं। फिलहाल दोनों ही फ्लाइट के यात्री फिर से अहमदाबाद जाने का इंतजार कर रहे हैं।