रूस की ईयू से जुड़ी बिल्डिंग पर बमबारी, भड़के यूक्रेन ने रूसी जंगी जहाज पर किया ड्रोन हमला

पुतिन और ट्रंप की मुलाकात के बाद पहली बार रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया है. रूस ने किंझल और इस्कंदर जैसी हाइपरसोनिक मिसाइल से कीव स्थित यूरोपीय यूनियन (ईयू) की बिल्डिंग, ईयू से जुड़े एक बैंक और ब्रिटिश काउंसिल की इमारत को निशाना बनाया है. यूक्रेन का आरोप है कि गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को भोर सुबह किए गए इन हमलों में 15 लोगों की मौत हुई है और 38 लोग घायल हुए हैं.
यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने कीव में 20 अलग-अलग लोकेशन पर एक साथ हाइपरसोनिक मिसाइल और ड्रोन से हमले किए. एक हमला अजरबैजान के दूतावास के बेहद करीब किया गया. बदले में यूक्रेन ने रूस के एक जंगी जहाज पर ड्रोन अटैक किया है. ये हमला क्रीमिया के करीब अजोव सागर में एक मिसाइल कोर्विट (छोटे जहाज) पर किया गया.
मिसाइल स्ट्राइक से पूरी बिल्डिंग मलबे में तब्दील
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार के दिन कीव में एक के बाद एक कई मिसाइल अटैक हुए. इन हमलों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें मिसाइल स्ट्राइक से पूरी बिल्डिंग एक आग के गोले में तब्दील हो जाती है. यूक्रेन का आरोप है कि कीव के अलावा, रूस ने विन्तिसिया में ऊर्जा संयंत्रों पर हमला किया तो ड्रोन और रॉकेट से दिनीप्रोपेत्रोवस्क, जेपोरेजिया और खेरसोन में भी हमले किए.
इन हमलों को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की सहित यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्षों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस के ताजा हमलों में 03 बच्चों समेत 14 (अब 15) लोगों की जान चली गई है. जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस के हमले रिहायशी इलाकों में किए गए हैं, जिससे साफ हो जाता है कि रूस, युद्ध खत्म नहीं करना चाहता. जेलेंस्की ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है.
इंग्लैंड के पीएम ने दी प्रतिक्रिया
इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ब्रिटिश काउंसिल की बिल्डिंग पर हमले को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये खून-खराबा खत्म होना चाहिए. स्टार्मर ने पुतिन पर बच्चों और आम नागरिकों की हत्या और शांति की उम्मीदों को खत्म करने का आरोप जड़ा.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आरोप लगाया कि रूस ने एक रात में 629 मिसाइल और ड्रोन से यूक्रेन पर अटैक किया. मैक्रो ने ईयू से जुड़ी बिल्डिंग पर स्ट्राइक की भर्त्सना की. ईयू की उपाध्यक्ष काजा कैलिस ने कहा कि जहां पूरी दुनिया शांति के रास्ते पर चलना चाहती है, रूस मिसाइल से जवाब दे रहा है. कीव पर हुए ताजा हमले को लेकर रूस की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
पुतिन-जेलेंस्की के बीच कोई शांति वार्ता नहीं
इसी महीने की 15 तारीख को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच यूक्रेन जंग समाप्त करने को लेकर वार्ता हुई थी. इसके बाद जेलेंस्की और यूरोप के आधा दर्जन देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की थी, लेकिन दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी रूस और यूक्रेन या पुतिन-जेलेंस्की के बीच मीटिंग को लेकर कोई बात आगे नहीं बढ़ी है.
ये भी पढ़ें:- रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, मिसाइल और ड्रोन अटैक में 15 की मौत, EU की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त