राष्ट्रीय

तेलंगाना के गंभीरावपेट में बाढ़ का कहर, नाले में फंसे 5 किसानों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू

तेलंगाना के राजन्ना सिरसिल्ला जिले के गंभीरावपेट मंडल में नर्माला नाले के पास भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति में पांच किसान फंस गए थे. इन किसानों को सुरक्षित बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने सेना के हेलिकॉप्टरों की सहायता से एक सफल बचाव अभियान चलाया.

इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की तत्परता को उजागर किया है. भारी बारिश के कारण अपर मनेर डैम के पास नर्माला नाले में जलस्तर अचानक बढ़ गया. इस दौरान, पांच किसान जंगम स्वामी, पिटला नरसिम्हुलु, धन्यबोइना स्वामी, पिटला महेश और पिटला स्वामी गंभीरावपेट मंडल में डैम के पास खेतों में काम करने के लिए गए थे. अचानक आई बाढ़ के कारण वे नाले के बीच फंस गए.

बचाव अभियान में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम

स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर संदीप कुमार झा और पुलिस अधीक्षक महेश बी. गीते ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. बचाव अभियान में एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें शामिल थीं. प्रारंभिक तौर पर, फंसे हुए किसानों तक भोजन और पानी पहुंचाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया गया. 

इसके बाद, सेना के हेलिकॉप्टरों की मदद से गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को सभी पांच किसानों को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान की निगरानी की और स्थानीय लोगों से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में न जाने की अपील की.

फंसे हुए किसानों से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने की बात

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और करीमनगर सांसद बंदी संजय कुमार ने फंसे हुए किसानों से फोन पर बात की और उन्हें धैर्य रखने का आश्वासन दिया. परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने भी बचाव कार्यों का समर्थन किया.

इस घटना ने क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उत्पन्न चुनौतियों को रेखांकित किया है. गंभीरावपेट मंडल में 92.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण अपर मनेर डैम में 83,256 क्यूसेक पानी का प्रवाह हुआ. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:- अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो NDA जीतेगा कितनी सीटें? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button