राज्य

Jyotish committed suicide by posting a social media post | ज्योतिष ने सोशल मीडिया पोस्ट लगाकर…

महावीर जैन के सोशल मीडिया पेज पर ये प्रोफाइल फोटो लगी है।

बीकानेर के एक ज्योतिषी ने पत्नी, सास और साले सहित चार जनों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कोलायत के कपिल सरोवर में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। सोशल मीडिया पर लगी पोस्ट के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई लेकिन तक वो सरोवर में छलांग लगा चुका था। महावी

.

पवन पुरी में रहने वाले महावीर जैन की इस पोस्ट के ठीक छह मिनट बाद ही भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कोलायत के थानाधिकारी को फोन करके सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक जैन छलांग लगा चुके थे। बाद में उनका शव ही बाहर निकाला गया।

ये लिखा है पोस्ट में

ज्योतिषी ने लिखा है कि उनकी पत्नी एसकेआरयू में काम करती है और वो धनवान बनने के सपने देखती है। उसकी मां मधुबाला और भाई विनायक जैन मेरे वैवाहिक जीवन मे बहुत अधिक हस्तक्षेप था। समय समय पर धन के लिए धमकाया करते थे। वर्ष 2024 मे मेरे साले विनायक जैन ने नये मकान के लिए मुझ से 20 लाख मांगे। मेरी पत्नी मुझे अपने माता पिता को छोडने के लिए 2016 से मुझ पर दबाव बना रही थी। मधुबाला, विनायक, रत्न चंद्र जैन मानसिक दबाव बनाते थे। काफी लंबी पोस्ट में सास मधुबाला, साले विनायक , रतन लाल जैन, नम्रता जैन ने मिलकर मानसिक क्रुरता करी। मेरी पत्नी मुझे तलाक की धमकी देकर एलुमनाई मनी की डिमांड करने लगी। ये भी आरोप लगाया है कि डेढ़ करोड़ रुपए की डिमांड की गई।

अंत में लिखा “कोलायत तलाब”

अपनी पोस्ट के अंत में जैन ने सिर्फ इतना लिखा “कोलायत तलाब”। इसी से अंदाज हुआ कि सुसाइड का प्रयास कोलायत के कपिल सरोवर में हुआ है। ये पोस्ट देखने के तुरंत बाद भाजपा नेता सुरेंद्र शेखावत ने कोलायत थानाधिकारी को फोन कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर भी पहुंच गई। तब तक ज्योतिषी महावीर छलांग लगा चुके थे। ऐसे में तैराक तालाब में उतारे तो उसका शव ही बाहर निकाला गया। तुरंत अस्पताल भी ले गए, लेकिन तब तक दम तोड़ चुके थे। फिलहाल शव को कोलायत अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button