लाइफस्टाइल

Hindi Panchang 29 अगस्त 2025, हलछठ का पंचांग, पूजा मुहूर्त, उपाय, मुहूर्त, किन राशियों को होगा…

Hindi Panchang 29 अगस्त 2025: 29 अगस्त 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन हल षष्ठी, जिसे हरछठ या ललही छठ भी कहते हैं. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि बलराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है, जिसमें महिलाएं अपनी संतानों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं.

आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.

29 अगस्त का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 29 August 2025)












तिथि

षष्ठी (28 अगस्त 2025, शाम 5.56 – 29 अगस्त 2025, रात 8.21)

वार शुक्रवार
नक्षत्र स्वाती
योग ब्रह्म, रवि योग
सूर्योदय सुबह 5.57
सूर्यास्त
सुबह 6.48
चंद्रोदय
सुबह 11.18
चंद्रोस्त
रात 10.00
चंद्र राशि
तुला

चौघड़िया मुहूर्त









सुबह का चौघड़िया
चर सुबह 5.58 – सुबह 7.34
लाभ सुबह 7.34 – सुबह 9.10
अमृत सुबह 9.10 – सुबह 10.46
शाम का चौघड़िया
लाभ रात 9.34 – रात 10.38

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)








राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) सुबह 10.46 – दोपहर 12.22
यमगण्ड काल दोपहर 3.34 – शाम 5.10
विडाल योग
सुबह 5.58 – सुबह 11.38
आडल योग
सुबह 11.38 – सुबह 5.58, 30 अगस्त
गुलिक काल
सुबह 7.34 – सुबह 9.10

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 29 August 2025)












सूर्य सिंह
चंद्रमा तुला
मंगल सिंह
बुध कर्क
गुरु मिथुन
शुक्र कर्क
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

किन राशियों को लाभ




धनु राशि किसी परिवार के सदस्य से यदि मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा.

कौन सी राशियों संभलकर रहे





मेष राशि नौकरी में आप जल्दबाजी में कोई काम ना करें और आपको किसी बात को लेकर थोड़ा समझदारी दिखानी होगी.
सिंह राशि बॉस से सोच समझकर बात करें, नहीं तो रिश्तों में खराबी आ सकती है.

FAQs: 29 अगस्त 2025

  1. Q.कौन सा उपाय करें ?
    इस दिन मिट्टी के कुल्हड़ में महुआ आदि अन्य चीजों को रख लें, फिर छठी माता की विधिवत पूजा और कथा करें और फिर भैंस से बनी चीजों का ही सेवन करें. मान्यता है इस विधि से हरछठ की पूजा करने पर संतान को सुख, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद मिलता है..
  2. Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?
    इस दिन ब्रह्म और रवि योग बन रहा है.

September Vrat Tyohar 2025: सितंबर के व्रत-त्योहार, नवरात्रि, पितृ पक्ष, ग्रहण कब है, जानें पूरी लिस्ट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button