Education Minister- Action will be taken against teachers who insult the national anthem |…

औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने नाराजगी जाहिर की।
शिक्षामंत्री मदन दिलावर गुरुवार को जयपुर जिले के सरकारी स्कूलों के औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान दिलावर को क्लासरूम में काफी टीचर्स नदारत मिले। जबकि कुछ टीचर्स क्लास रूम में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते नजर आए। वही बनी पार्क में दो टीचर राष्ट्रगान क
.
क्लासरूम में स्टूडेंट्स से संवाद करने पहुंचे शिक्षामंत्री मदन दिलावर।
दरअसल, शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जयपुर जिले सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री सबसे पहले राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल बनी पार्क पहुंचे। जहां दिलावर ने सबसे पहले स्कूल में टीचर्स की उपस्थिति की जांच की। जिसमें पता चला कि स्कूल में कुल 37 कार्मिक पदस्थापित है। जिसमें से केवल सात टीचर ही स्कूल में उपस्थित मिले। जबकि प्रिंसिपल सुनीता मल्होत्रा बिना सक्षम स्तर से अनुमति लिए अवकाश पर मिली।
दिलावर ने स्टूडेंट्स से टीचर्स के व्यवहार को लेकर भी सवाल पूछे।
मंत्री दौरे के दौरान प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान शुरू होने पर सीनियर टीचर आयशा अजीज और टीचर पुष्प लता पांडे सावधान की मुद्रा में खड़े होने के बजाए यहां – वहां घूमती नजर आई। जिस पर दिलावर ने इनके खिलाफ कार्यवाही करने के सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूल परिसर में गंदगी देख नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द सुधार के आदेश दिए।
टीचर्स से सवाल पूछते शिक्षामंत्री मदन दिलावर।
इसके बाद दिलावर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गणगौरी बाजार पहुंचे। जहां टीचर रीना, गोपाल शर्मा, पूनम कुमावत, सोनल अग्रवाल, सुनीता शर्मा, पूनम मंगल, अनीता के पास क्लास रुम में मोबाइल मिला। जिस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। दिलावर ने कहा कि यह स्थाई आदेश पूर्व में जारी है कि कोई भी टी टीचर स्कूल परिसर में कक्षा में मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा। उसके बावजूद स्कूल में इतनी बड़ी संख्या में टीचर्स मोबाइल स्कूल में लेकर आ रहे हैं। जो नियमों के विपरीत है।
इसके बाद दिलावर गणपति नगर के महात्मा गांधी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां स्कूल में 24 में से मात्र 12 टीचर ही मौजूद मिले।