एशिया कप के लिए BCCI ने बदला नियम, इस दिन अपने-अपने शहरों से दुबई रवाना होंगे भारतीय खिलाड़ी

2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई के आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. इस टूर्नामेंट के लिए BCCI ने अपने एक नियम में बदलाव किया है. दरअसल, पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई में एकत्रित होते थे और उसके बाद एकसाथ किसी भी दौरे पर जाते थे, लेकिन 2025 एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने अपने नियम में बदलाव किया है. एशिया कप में ऐसा नहीं देखने को मिलेगा.
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम एशिया कप के लिए चार सितंबर को दुबई में एकत्रित होगी. पहले के नियम से अलग एशिया कप के लिए भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने शहरों से सीधे दुबई पहुंच कर टीम से जुड़ेंगे. इससे पहले अमूमन विदेश दौरे पर जाने से पहले भारतीय खिलाड़ी मुंबई में एकत्रित होते थे.
4 सितंबर की शाम तक दुबई पहुंच जाएंगे भारतीय खिलाड़ी, 5 सितंबर को होगा नेट सेशन
बीसीसीआई ने यह फैसला व्यवस्था और खिलाड़ियों की यात्रा सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “सभी खिलाड़ी 4 सितंबर की शाम तक दुबई पहुंच जाएंगे और पहला नेट सत्र 5 सितंबर को आईसीसी अकादमी में आयोजित किया जाएगा. लॉजिस्टिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को अपने-अपने शहरों से सीधे दुबई पहुंचने के लिए कहा जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “ज़ाहिर है टीम के कुछ सदस्य मुंबई से रवाना होंगे, लेकिन कुछ अन्य सदस्यों का मानना है कि पहले मुंबई पहुंचकर दुबई के लिए उड़ान भरना समझ से परे है. वैसे भी दुबई पहुंचने में अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की तुलना में कम समय लगता है.”
2025 एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.